– कोतवाली थाना में दो खाते से पैसे गायब होने के दो मामले हुए दर्ज- बैंक में पैसा जमा कराने के दौरान राजेश का 30 हजार गायब वरीय संवाददाता, भागलपुर कोतवाली थाने में दो अलग-अलग खाते से पैसे निकाले जाने के दर्ज हुए. विक्रमशिला कॉलोनी, उर्दू बाजार निवासी देवनाथ चौधरी ने बताया कि एसबीआइ सिटी ब्रांच शाखा में उनके खाता छह मई की सुबह 11 से पौने 12 के बीच 47 हजार रुपये किसी ने निकाल लिये. इस बारे में उनको मोबाइल पर आये मैसेज से जानकारी मिली. जिसके बाद उन्होंने बैंक जाकर मामले की शिकायत की. इधर आमना खातून ने बताया है कि उनके पिता मो शफीक का पीएफ का 6800 रुपया उसके बैंक ऑफ इंडिया के खाते में ट्रांसफर हुआ. वह अपने खाते को कई माह से नहीं चला रही थी. जब वे पैसे निकालने के लिये गयीं, तो बैंक प्रबंधन ने बताया कि पैसे की निकासी हो गयी है. जबकि उसने यह पैसे नहीं निकाले. आमना खातून ने बैंक प्रबंधक पर अवैध निकासी का आरोप लगाया है. वहीं जिच्छो के राजेश कुमार ने बताया कि पीएनबी सब्जी मंडी में 30 हजार रुपये जमा कराने आये थे. जब उन्होंने फॉर्म भर लिया और पैसा निकालने के लिए पॉकेट में हाथ डाला तो उनका पैसा गायब हो गया. किसी ने उनका पॉकेट मार लिया था.
BREAKING NEWS
खाते से पैसे हुए गायब, मगर तरीके अलग-अलग
– कोतवाली थाना में दो खाते से पैसे गायब होने के दो मामले हुए दर्ज- बैंक में पैसा जमा कराने के दौरान राजेश का 30 हजार गायब वरीय संवाददाता, भागलपुर कोतवाली थाने में दो अलग-अलग खाते से पैसे निकाले जाने के दर्ज हुए. विक्रमशिला कॉलोनी, उर्दू बाजार निवासी देवनाथ चौधरी ने बताया कि एसबीआइ सिटी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement