भागलपुर: पुल निर्माण निगम के चेयरमैन विनय कुमार ने माना है कि विक्रमशिला पुल के एक्सपेंशन स्लैब की बेयरिंग खराब हो गयी है. सहायक स्लैब की बेरिंग में भी आंशिक खराबी आ गयी है. स्ट्रक्चर में भी जगह-जगह दरार आ गयी है, जिस कारण इसका स्लैब पोजीशन में नहीं है. रविवार को प्रभात खबर से […]
भागलपुर: पुल निर्माण निगम के चेयरमैन विनय कुमार ने माना है कि विक्रमशिला पुल के एक्सपेंशन स्लैब की बेयरिंग खराब हो गयी है. सहायक स्लैब की बेरिंग में भी आंशिक खराबी आ गयी है. स्ट्रक्चर में भी जगह-जगह दरार आ गयी है, जिस कारण इसका स्लैब पोजीशन में नहीं है.
रविवार को प्रभात खबर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह एक्सपर्ट कंसल्टेंट से मिली प्रारंभिक रिपोर्ट है. अगले दो-तीन दिन में फाइनल रिपोर्ट मिल जायेगी. रिपोर्ट के आधार पर डेढ़ माह बाद मेंटेनेंस का काम शुरू किया जायेगा. मेंटेनेंस में भी लगभग डेढ़ माह लगेंगे. तीन माह बाद से विक्रमशिला पुल का पोजीशन ट्रैफिक के लिए बेहतर हो जायेगा. उन्होंने बताया कि विश्व स्तर के एक्सपर्ट कंसल्टेंट नियुक्त किये गये हैं और उनकी टीम पुल की जांच करने तीन बार भागलपुर आ चुकी है. टीम में विदेश के भी एक्सपर्ट हैं. उन्होंने बताया कि स्ट्रक्चर में जगह-जगह आयी दरार और कुछ बेरिंग का काम चालू ट्रैफिक में हो सकता है.
लेकिन, एक्सपेंशन स्लैब के बेरिंग को बदलने के लिए ट्रैफिक को रोकना पड़ेगा. इसको लेकर जिलाधिकारी से बात हो गयी है. चार से छह घंटे का शिड्यूल बना कर मेंटेनेंस कराया जायेगा. इस दौरान पुल पर आवागमन बाधित रहेगा. एक्सपेंशन स्लैब में खराबी सामान्य बात है और यह ठीक हो जायेगी. चेयरमैन श्री कुमार ने बताया कि कंसल्टेंट को विक्रमशिला पुल के बेस की जांच करने को कहा गया था. टीम ने पुल के हर हिस्से का बारीकी से निरीक्षण किया है और उस आधार पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं.
क्यों हुआ पुल डैमेज : चेयरमैन श्री कुमार ने बताया कि पुल पर डिजाइन लोड से अतिरिक्त लोड होने के कारण यह स्थिति बनी है. उन्होंने बताया कि एक मिनट में पुल पर जहां चालू स्थिति में 100 ट्रक हो सकता है, वहां 200 ट्रक हो जाये, तो लोड बढ़ जाता है.
सेतु पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त होगी : चेयरमैन श्री कुमार ने बताया कि विक्रमशिला पुल पर प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, यह जानकारी मुङो किसी ने नहीं दी है. इसका निरीक्षण कर खराब वेपरों को बदला जायेगा.
विजय घाट पुल चालू होने पर नहीं बढ़ेगा ट्रैफिक दबाव
श्री कुमार ने बताया कि मोकामा व गांधी सेतु के क्षतिग्रस्त होने के कारण विक्रमशिला पुल पर ट्रैफिक दबाव बढ़ा है, लेकिन विजय घाट पुल चालू होने पर विक्रमशिला पुल पर ट्रैफिक का दबाव नहीं पड़ेगा. उन्होंने बताया कि मोकामा पुल दिसंबर में चालू हो जायेगा. आरा व छपरा का भी पुल दिसंबर तक चालू होगा. ढाई-तीन साल में अगुवानी घाट पुल का निर्माण भी पूरा हो जायेगा. ताजपुर व बख्तियारपुर में भी डेढ़ साल में पुल चालू होगा. इन सब पुलों के चालू होने से ट्रैफिक का लोड बंट जायेगा और विक्रमशिला पुल पर ट्रैफिक सामान्य ही रहेगा.