पीरपैंती. सुबह में आयी आंधी के कारण प्रखंड में दिन भर बिजली गुल हो गयी. सुबह गयी बिजली दोपहर में पांच मिनट के लिए आयी. पुन: देर शाम करीब सात बजे आयी और 10 मिनट भी नहीं ठहरी. बिजली कंपनी सूत्रों के अनुसार आंधी के कारण मकरंदपुर में 33 केवीए लाइन में फॉल्ट हो गया था. उसे ठीक करने के बाद जब लाइन चालू किया गया, तो पुन: फॉल्ट के कारण बिजली गुल हो गयी. बिजली कर्मियों ने करीब 18 किलोमीटर दूर अनादीपुर में तीन इंसुलेटर पंक्चर पाया, जिन्हें काफी प्रयास के बाद ठीक किया गया. इसके बाद रात करीब आठ बजे से बिजली बहाल हुई. सीएस ने किया रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षणपीरपैंती. रेफरल अस्पताल पीरपैंती का रविवार को की सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान ड्यूटी पर उपस्थित डॉ रविशचंद्र मिश्रा से उन्होंने पूछताछ की. साफ -सफाई का जायजा लिया एवं प्रसूति वार्ड में उपस्थित मरीजों से पूछताछ कर अस्पताल द्वारा दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की भी जानकारी ली. उन्होंने एक घंटा से अधिक समय अस्पताल में बिताया. सीएस के अचानक आने की सूचना मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने कहा कि यदि उन्हें इसकी जानकारी होती, तो वे लोग अस्पताल की व्यवस्था में सुधार करने और डॉक्टरों की कमी दूर करने की मांग करते. ठनका गिरने से दो भैंस मरी, बच्ची जख्मी पीरपैंती. प्रखंड के ज्ञानवती टपुआ गांव में ठनका गिरने से चुल्हाई यादव की दो भैंस मर गयी और सिकंदर मंडल की पुत्री घायल हो गयी. पंचायत के मुखिया अमित सिंह उर्फ सुबोध मंडल ने बताया कि दो बार वज्रपात अलग-अलग स्थान पर हुआ. इसकी सूचना एकचारी थाना में दर्ज करा दी गयी है.
पीरपैती में दिन भर गुल रही बिजली
पीरपैंती. सुबह में आयी आंधी के कारण प्रखंड में दिन भर बिजली गुल हो गयी. सुबह गयी बिजली दोपहर में पांच मिनट के लिए आयी. पुन: देर शाम करीब सात बजे आयी और 10 मिनट भी नहीं ठहरी. बिजली कंपनी सूत्रों के अनुसार आंधी के कारण मकरंदपुर में 33 केवीए लाइन में फॉल्ट हो गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement