12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान सलाहकार की पिटायी मामले में मुखिया पति पर प्राथमिकी

कहलगांव. किसान सलाहकार संजीव कुमार कौशिक के साथ मारपीट के मामले में एकचारी पंचायत के मुखिया पति शिवदानी पटेल के खिलाफ कहलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहलगांव प्रखंड परिसर स्थित ट्रायसम भवन में शनिवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी व किसान सलाहकार फसल मुआवजा से संबंधित काम का निष्पादन कर रहे थे. कौशिक […]

कहलगांव. किसान सलाहकार संजीव कुमार कौशिक के साथ मारपीट के मामले में एकचारी पंचायत के मुखिया पति शिवदानी पटेल के खिलाफ कहलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कहलगांव प्रखंड परिसर स्थित ट्रायसम भवन में शनिवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी व किसान सलाहकार फसल मुआवजा से संबंधित काम का निष्पादन कर रहे थे. कौशिक ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को आवेदन दिया था. दर्ज प्राथमिकी में कौशिक ने कहा है कि मुखिया पति व उसके सहयोगियों ने उसकी सोने की चेन, किसानों के आवेदन छीन लिये और धमकी दी. मुखिया पति के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा, मारपीट, छिनतई की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. किसान सलाहकार संघ के पंकज सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर सोमवार को अनुमंडल स्तरीय किसान सलाहकार की बैठक होगी. इसके बाद किसान सलाहकार सोमवार से हड़ताल पर रहेंगे. मारपीट में महिला घायलकहलगांव. अंतीचक थाना अंतर्गत ओरियप गांव में आपसी घरेलू विवाद में बनारसी मंडल व पत्नी सोनी देवी घायल हो गयी. उसका उपचार अनुमंडल अस्पताल में किया गया. सोनी देवी ने अंतीचक थाना में सास, देवर, देवरानी आदि पर मारपीट का केस दर्ज कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें