तसवीर सुरेंद्र- आंधी-पानी में सैंडिस कंपाउंड के बाहर खड़ी कार पर गिरा पेड़ – आधा दर्जन पेड़ हुए धराशायी, न्यायालय परिसर में भी गिरे दो वृक्ष वरीय संवाददाता, भागलपुरशहर के आधा दर्जन स्थानों पर रविवार की सुबह आयी आंधी और बारिश में पेड़ गिरने से जहां कई लोग चोटिल हुए, वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. खलीफाबाग चौक स्थित लाइफ लाइन के चिकित्सक डॉ शशि शेखर अपने पिता डॉ विजय प्रसाद व मां शोभा प्रसाद के साथ सैंडिस कंपाउंड मॉर्निंग वाक करने आये थे. इस दौरान उन्होंने कंपाउंड के बाहर अपनी कार पार्क की थी. बारिश के दौरान वे कंपाउंड के अंदर ही स्टेशन क्लब के पास रुक गये. इसी दौरान उनकी कार पर एक पेड़ की टहनी टूट कर गिर गयी, जिससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गयी. डॉ शशि शेखर ने बताया कि सर्विस सेंटर में गाड़ी भेजी है और मरम्मत पर एक लाख से अधिक खर्च बताया गया है. इधर रेंज अधिकारी बीपी सिन्हा ने बताया कि न्यायालय परिसर में दो पेड़ अशोक एवं सैंडिस कंपाउंड के बाहर सेमल व कचहरी चौक स्थित पेट्रोल टंकी के पास एक पेड़ गिर गया है. इसके अलावा सेल टैक्स कार्यालय और राजहंस होटल के पास भी पेड़ गिरा है. उसे हटाया जायेगा.
BREAKING NEWS
मॉर्निंग वाक करने आये चिकित्सक की कार क्षतिग्रस्त
तसवीर सुरेंद्र- आंधी-पानी में सैंडिस कंपाउंड के बाहर खड़ी कार पर गिरा पेड़ – आधा दर्जन पेड़ हुए धराशायी, न्यायालय परिसर में भी गिरे दो वृक्ष वरीय संवाददाता, भागलपुरशहर के आधा दर्जन स्थानों पर रविवार की सुबह आयी आंधी और बारिश में पेड़ गिरने से जहां कई लोग चोटिल हुए, वहीं वाहन भी क्षतिग्रस्त हो […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement