भागलपुर. तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हनुमान पथ, कुमार भवन में रहने वाला छात्र अक्षित आनंद रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. वह आठ मई को घर से स्कूल जाने के लिए निकला था. इसके बाद से उसका सुराग नहीं है.
अक्षित चंपानगर स्थित जीआरएसएस विद्या मंदिर में सातवीं कक्षा में पढ़ता है. घटना को लेकर अक्षित के पिता नलिन विलोचन प्रसाद ने तिलकामांझी थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है. अक्षित मूलत: समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र के परकोलिया गांव का रहने वाला है.
तिलकामांझी हनुमान पथ में वह अपने बड़े भाई और बहन के साथ रहता है. तीनों भाई-बहन भागलपुर में रह कर पढ़ाई करते हैं. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को अक्षित घर से स्कूल जाने के लिए निकला. इसके बाद शाम तक घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई. खोजबीन शुरू की तो पता चला कि वह स्कूल ही नहीं गया था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. तिलकामांझी पुलिस ने आसपास के सभी थानों को वायरलेस पर इसकी सूचना प्रसारित कर दी है. परिजन किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं.