– शुक्रवार को बोरिंग ठीक कर रहे कंप्र्रेशर मशीन का आधा भाग टूट कर बोरिंग के निचले हिस्से में गिरा- परबत्ती मोहल्ले में पानी के लिए हाहाकार- फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : गुरुवार को वार्ड 13 के परवत्ती मोहल्ले में बोरिंग से गंदा पानी निकलने के लेकर सड़क जाम करने के बाद भी शुक्रवार को बोरिंग को निगम द्वारा ठीक नहीं किया जा सका. बोरिंग ठीक करने को आये कंप्रेशर मशीन का आधा भाग टूट कर बोरिंग के निचले भाग में गिर गया, जिससे शुक्रवार को भी बोरिंग का काम नहीं हो सका. बोरिंग ठीक नहीं होने से लोगों में काफी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि पानी की समस्या हर साल होती है. लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. मोहल्ले के राजेश कुमार ने कहा कि तीन दिन के अंदर बोरिंग ठीक नहीं हुआ तो मोहल्ले के लोग मेयर, डिप्टी मेयर व नगर आयुक्त को निगम में घेरेंगे. वहीं शुक्रवार को पानी की समस्या को देखते हुए निगम द्वारा तीन पानी टैंकर को भेजा गया, लेकिन उससे भी काम नहीं हुआ. वहीं नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि नये बोरिंग की अनुशंसा के लिए सरकार को पत्र भेजा जायेगा. तीन टैंकर पानी जा रहा है. और पानी की जरूरत होगी तो टैंकर भेजा जायेगा.
तीन दिनों में बोरिंग ठीक नहीं हुआ तो निगम का होगा घेराव
– शुक्रवार को बोरिंग ठीक कर रहे कंप्र्रेशर मशीन का आधा भाग टूट कर बोरिंग के निचले हिस्से में गिरा- परबत्ती मोहल्ले में पानी के लिए हाहाकार- फोटो मनोजसंवाददाताभागलपुर : गुरुवार को वार्ड 13 के परवत्ती मोहल्ले में बोरिंग से गंदा पानी निकलने के लेकर सड़क जाम करने के बाद भी शुक्रवार को बोरिंग को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement