25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 सूत्री की बैठक के अहम बिंदु

1. केंद्र सरकार से धान खरीद के भुगतान के लिए राशि नहीं मिली है. 2. सभी पैक्स को धान खरीद की प्राप्ति रसीद दी जाये. 3. विधायक ई शैलेंद्र व अजय मंडल बैठक से थे अनुपस्थित. 4. जल संसाधन विभाग के सभी कार्य संतोषजनक नहीं हैं. 5.नगर निगम को 13 नये बोरिंग के लिए निविदा […]

1. केंद्र सरकार से धान खरीद के भुगतान के लिए राशि नहीं मिली है. 2. सभी पैक्स को धान खरीद की प्राप्ति रसीद दी जाये. 3. विधायक ई शैलेंद्र व अजय मंडल बैठक से थे अनुपस्थित. 4. जल संसाधन विभाग के सभी कार्य संतोषजनक नहीं हैं. 5.नगर निगम को 13 नये बोरिंग के लिए निविदा निकालने का अधिकार दिया गया. 6. नगर निगम क्षेत्र में नाला सफाई की कार्ययोजना तैयार की जाये. 7. वृद्धा व नि:शक्त पेंशन के लिए वार्ड वार कलस्टर बना कर कैंप लगाया जाये. 8. कहलगांव में पेयजल योजना के लंबित डीपीआर को जल्द स्वीकृत कराया जाये. 9. लघु सिंचाई विभाग बंद पड़े सभी नलकूप को जून तक चालू कराये. 10. किसान क्रेडिट कार्ड में फिसड्डी रहनेवाले बैंक में कोई सरकारी राशि को जमा नहीं कराया जायेगा. 11. योजना वार लगे चापाकल पर संबंधित योजना की जानकारी का पूरा ब्योरा दिया जाये. 12. कहलगांव में राशन के नाम अधिक पैसे लेने के मामले की जांच की जाये. 13.एक माह के भीतर ग्रामीण जलापूर्ति योजना का काम पूरा किया जाये. 14. सरकारी अस्पताल के पास एसडीओ सदर अतिक्रमण जल्द से जल्द हटायें. 15. एक माह के भीतर सभी स्कूलों के शौचालय का निर्माण कर लिया जाये. 16. गलती बिजली बिल में सुधार करने की दी हिदायत. 17. सीएमओ अस्पताल में नहीं काम करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. 18. अधिक कीमत में केरोसिन बिक्री को लेकर जिला खाद्य आपूर्ति जांच कर प्रतिवेदन रिपोर्ट दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें