भागलपुर: भारतीय जीवन बीमा निगम के 57 वां बीमा सप्ताह के अवसर पर जीरोमाइल स्थित मंडल कार्यालय में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 15 विद्यालयों से करीब 100 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने विजयी प्रतिभागियों का चयन किया. आयोजन का उद्घाटन कार्यालय सेवा प्रबंधक वसंत बात्रे ने किया. प्रतियोगिता का आयोजन चार श्रेणी में किया गया. इसमें विद्यालयों के बच्चों के दो श्रेणी वरीय व कनीय एवं एलआइसी कर्मचारियों के बच्चों के दो श्रेणी वरीय व कनीय ने भाग लिया. प्रतियोगिता में वरीय श्रेणी के माउंट एसीसी के कक्षा छह के इशान प्रथम, होली फैमिली के कक्षा छह की आकांक्षा श्री द्वितीय, सेंट जोसेफ के कक्षा पांच के अदनान अहमद तृतीय एवं चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के कक्षा छह के प्रिंस कुमार को सांत्वना पुरस्कार मिला. कनीय श्रेणी के लिए माउंट एसीसी के कक्षा तीन के आदित्य रंजन को प्रथम, माउंट एसीसी के कक्षा चार के अभीक बोस द्वितीय, एसकेपी विद्या बिहार के कक्षा चार के रिक तृतीय एवं चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल के कक्षा तीन के अपराजिता को सांत्वना पुरस्कार मिला. एलआइसी कर्मचारियों के बच्चों के लिए वरीय श्रेणी में एडीएस विद्या मंदिर के कक्षा छह की शालू प्रिया प्रथम, एडीएस विद्या मंदिर के कक्षा छह के अभिनीत कुमार द्वितीय, माउंट एसीसी के कक्षा पांच के प्रत्युष शिवम तृतीय एवं नवयुग विद्यालय के कक्षा छह के अंकित को सांत्वना पुरस्कार मिला. कनीय श्रेणी के लिए एडीएस विद्या मंदिर के कक्षा चार की आकांक्षा प्रथम, डीएवी के कक्षा चार के अमरजीत कुमार द्वितीय, संत टेरेसा स्कूल के कक्षा तीन के शोबित शेखर तृतीय एवं होली फैमिली के कक्षा एक के निधि को सांत्वना पुरस्कार मिला है. प्रतियोगिता के सफल आयोजन में केके झा, डीडी आचार्य, बबलू कुमार मंडल, पीके ठाकुर, मिताली मुखर्जी, पुष्पा रानी व मंडल कार्यालय के कर्मचारियों का सहयोग रहा है.
चित्रंकन में इशान अव्वल
भागलपुर: भारतीय जीवन बीमा निगम के 57 वां बीमा सप्ताह के अवसर पर जीरोमाइल स्थित मंडल कार्यालय में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें 15 विद्यालयों से करीब 100 छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. तीन सदस्यीय निर्णायक मंडल ने विजयी प्रतिभागियों का चयन किया. आयोजन का उद्घाटन कार्यालय सेवा प्रबंधक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement