Advertisement
भागलपुर-पीरपैंती सड़क की होगी निगरानी जांच
भागलपुर: पथ निर्माण व भागलपुर के प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने कहा कि भागलपुर-पीरपैंती सड़क का बंटाधार रिश्तेदार की आड़ में किया जा रहा है. सड़क की देखरेख करनेवाली एस एंड पी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का रिश्तेदार मंत्रलय में अहम पद पर हैं. इससे इसी कंपनी को मरम्मत का ठेका बार-बार मिल जाता है. उन्होंने पिछले […]
भागलपुर: पथ निर्माण व भागलपुर के प्रभारी मंत्री ललन सिंह ने कहा कि भागलपुर-पीरपैंती सड़क का बंटाधार रिश्तेदार की आड़ में किया जा रहा है. सड़क की देखरेख करनेवाली एस एंड पी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी का रिश्तेदार मंत्रलय में अहम पद पर हैं. इससे इसी कंपनी को मरम्मत का ठेका बार-बार मिल जाता है.
उन्होंने पिछले दिनों इस बारे में जांच करवायी थी. इसकी जांच पूरी हो गयी है व विधि विभाग से कंपनी के खिलाफ कार्रवाई संबंधी राय ली गयी है. इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सहमति ले ली गयी है. अब इस मामले को निगरानी विभाग के पास भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि उक्त कंपनी अन्य जगहों के भी राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण की देखरेख कर रही है.
केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल
बुधवार को सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जांच में यह बात सामने आयी कि एस एंड पी इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी ने भागलपुर-पीरपैंती सड़क की मरम्मत पर करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि खर्च कर दी है. जबकि सड़क की बदतर हालत है. उन्होंने बताया कि कंपनी का नजदीकी रिश्तेदार दिल्ली स्थित भूतल व परिवहन मंत्रलय में उच्च पद पर है. यह रिश्तेदार ‘टेंडर डिसाइडिंग कमेटी’ जैसे अहम चयन समिति का सदस्य भी है. उन्होंने आरोप लगाया कि रिश्तेदारी की मेहरबानी से उक्त कंपनी को कई राष्ट्रीय राजमार्ग का ठेका दिया जा रहा है, जो केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement