भागलपुर क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त राजेश पांडेय ने बताया कि 28 अप्रैल को कटिहार स्थित सन बायो मैन्युफैक्चिरंग प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया गया है.
कंपनी ने मार्च 2013 से फरवरी 2014 तक पीएफ की राशि 13 लाख रुपये जमा नहीं की है, जबकि उसने कर्मचारी से उनके अंशदान की कटौती कर ली थी. प्रवर्तन अधिकारी कटिहार की शिकायत पर प्रबंधक इंद्र कुमार सिन्हा के खिलाफ कार्रवाई की गयी है.