– डीइओ ने लगाया जनता दरबार- वेतन, पेंशन व सेवांत लाभ से जुड़े मामले आये संवाददाता,भागलपुर शिक्षकों की समस्या को लेकर डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बुधवार को कार्यालय में जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में नवगछिया, गोराडीह, पीरपैंती, खरीक, शाहकुंड, इस्माइलपुर व नगर निगम पश्चिमी क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) गायब रहे. डीइओ ने गायब सभी बीइओ से स्पष्टीकरण पूछा है व एक दिन का वेतन काटने की बात कही है. जनता दरबार में शिक्षकों ने अपनी समस्या सुनायी. जनता दरबार में वेतन, पेंशन, सेवांत लाभ व प्रोन्नति से जुड़े मामले आये. सभी मामले शिक्षा विभाग स्थापना शाखा के डीपीओ को सौंपा गया. राजकीय उच्च विद्यालयों के चतुर्थवर्गीय कर्मियों ने जनता दरबार में आवेदन देकर कहा कि सात माह बीत गया, प्रोन्नति से जुड़ी फाइल पर हस्ताक्षर नहीं किया जा रहा है. कर्मी भूप नारायण मंडल ने कहा कि प्रोन्नति से जुड़ी फाइल जिस लिपिक के पास है, वह फाइल बढ़ाने के नाम पर बहाना बनाते हंै. जब कर्मी पूछने जाते है, तो लिपिक अभद्र व्यवहार करते हैं. डीइओ ने बताया कि जनता दरबार जिलाधिकारी के निर्देशानुसार लगाया जा रहा है. इसमें उपस्थित नहीं होने वाले डीपीओ व बीइओ की शिकायत सीधे जिलाधिकारी से करेंगे. जिलाधिकारी का निर्देश है कि शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से शामिल होना है.
जनता दरबार से गायब सात बीइओ से स्पष्टीकरण
– डीइओ ने लगाया जनता दरबार- वेतन, पेंशन व सेवांत लाभ से जुड़े मामले आये संवाददाता,भागलपुर शिक्षकों की समस्या को लेकर डीइओ फूल बाबू चौधरी ने बुधवार को कार्यालय में जनता दरबार लगाया. जनता दरबार में नवगछिया, गोराडीह, पीरपैंती, खरीक, शाहकुंड, इस्माइलपुर व नगर निगम पश्चिमी क्षेत्र के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) गायब रहे. डीइओ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement