– उधार का नहीं लिया चिकित्सक, फिर भी सभी कमी नहीं हो सकी दूर- मामला शिक्षकों की कमियों पर ही आ कर इस बार भी रूकने की उम्मीद वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में जब भी एमसीआइ का निरीक्षण होता है. उसमें एक ही कमियों को बार-बार पूरा करने का निर्देश दिया जाता है पर हर बार वह कमी बरकरार रह जाती है. कॉलेज में सबसे अधिक कमी शिक्षकों की रहती है वह अभी भी है. हालांकि इसके पूर्व जब एमसीआइ की टीम निरीक्षण करने आती थी इसके पूर्व सर्जेंसी से उधार के चिकित्सकों को लेकर प्रबंधन अपने यहां दिखा देता था. लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया है. टीम के आने के दो माह पूर्व से ही शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. टीम ने पूर्व में बताये गये कमियों के अनुसार निरीक्षण किया. अस्पताल में करीब दस तरह की कमियां बतायी गयी थी. जिसमें लगभग पूरा हो गया है. इधर अस्पताल व कॉलेज के निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने देर शाम रिपोर्ट तैयार कर दिल्ली भेज दिया. महत्वपूर्ण निर्देश जो लगभग पूरे हो गये हैं वार्ड में महिलाओं के लिए अलग से इंजेक्शन रूमप्लास्टर रूम व कटिंग रूम अलग होनेत्र विभाग में डार्क रूमइएनटी ओपीडी में ऑडियो मिट्रिक मशीन दो एक्सरे मशीन का कॉरपोरेशन को दिया गया ऑर्डर14 लाख की लागत से गैस स्टरलाइजर मशीन का दिया गया ऑर्डरप्रमुख वार्डों में सामान्य पैथोलॉजी जांच की व्यवस्थाकॉलेज में लाइब्रेरी को समृद्ध करनाफोटो प्रदर्शनी और म्यूजियम का बेहतर रख-रखाव
एक ही कमियों को बार-बार पूरा करने का निर्देश क्यों?
– उधार का नहीं लिया चिकित्सक, फिर भी सभी कमी नहीं हो सकी दूर- मामला शिक्षकों की कमियों पर ही आ कर इस बार भी रूकने की उम्मीद वरीय संवाददाता भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में जब भी एमसीआइ का निरीक्षण होता है. उसमें एक ही कमियों को बार-बार पूरा करने का निर्देश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement