– यात्री सुविधा पर नहीं दिया जा रहा विशेष ध्यान – कई बार यात्रियों की ओर से की जाती है शिकायत वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर से दिल्ली जानेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्री जहां स्थानीय यात्रियों की दबंगई से परेशान है. वहीं यात्रियों को ट्रेन के एसी बोगी की सुविधा भी नहीं मिल रही है. एसी बोगी में मच्छरों की भरमार होने की शिकायत यात्रियों की ओर की जाती है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. रविवार को विक्रमशिला ट्रेन की एसी बोगी में चढ़ाने आये विक्रम सिंह ने बताया कि विक्रमशिला एक्सप्रेस के अपर क्लास एसी बोगियों की सफाई ठीक से नहीं की जाती है. बोगी के अंदर मच्छर भगाने के लिए दवा का छिड़काव सफाई के दौरान होना चाहिए, जो नहीं होता है. आज भी बोगी में बर्थ के कोने में मच्छरों की भरमार थी, जिसकी जानकारी कोच अटेंडेंट को दी, लेकिन वह कोई कार्रवाई करने के बजाय मुस्कुरा कर चले गये. महिला बोगी से पकड़ाये सात पुरुष यात्री भागलपुर. रेलवे सुरक्षा बल ने वर्धमान पैसेंजर ट्रेन की महिला बोगी से सात पुरुष यात्री पकड़े. रविवार को हुई कार्रवाई के दौरान महिला बोगी में बैठे पुरुष यात्रियों में हड़कंप का माहौल था. पकड़े गये यात्रियों में कुछ भूलवश महिला बोगी में प्रवेश करने की बात कही. रेलवे सुरक्षा बल थाना में पकड़े गये सात यात्रियों के खिलाफ आरपीएफ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.
्रविक्रमशिला एक्सप्रेस के एसी बोगी में काटता है मच्छर
– यात्री सुविधा पर नहीं दिया जा रहा विशेष ध्यान – कई बार यात्रियों की ओर से की जाती है शिकायत वरीय संवाददाता, भागलपुर भागलपुर से दिल्ली जानेवाली विक्रमशिला एक्सप्रेस के यात्री जहां स्थानीय यात्रियों की दबंगई से परेशान है. वहीं यात्रियों को ट्रेन के एसी बोगी की सुविधा भी नहीं मिल रही है. एसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement