संवाददाता, भागलपुरशनिवार रात ढाई बजे तीन करंट ट्रांसफॉर्मर (सीटी) लेकर पूर्णिया से ट्रक सबौर ग्रिड पहुंचा. ट्रक से सीटी को उतारा गया और इसे यार्ड में स्थापित करने के लिए 300 मीटर तक खींच कर ले जाया गया. इसके बाद चैन कुप्पी (वजनदार समान का उठाने वाला उपकरण) के सहारे इसे पुराने सीटी के स्थान पर स्थापित किया गया. इसमें पटना की एक्सपर्ट टेक्निकल टीम को लगभग आठ बज गये. सीटी के साथ सभी आइसोलेटर, ब्रेकर आदि उपकरण को जोड़ा गया. सुबह 10 बजे इसमें एक लाख 32 हजार वोल्ट करंट को पास करा कर चार्ज होने छोड़ा गया. इस बीच रात 3.32 बजे ही एनटीपीसी से सबौर ग्रिड तक की डायरेक्ट लाइन को चालू किया गया, जिससे पावर ट्रांसफॉर्मर संख्या-दो को बिजली मिली और शहर में आपूर्ति होती रही. सीटी चार्ज होने के बाद इसके जरिये पावर ट्रांसफॉर्मर संख्या-एक पर बिजली का लोड दिया गया. जब एनटीपीसी की लाइन ट्रिप नहीं की, तो रविवार सुबह 11.25 बजे शहर के विद्युत उपकेंद्र का लोड दिया गया और शहर को बिजली बहाल हो गयी.स्थानीय इंजीनियरों ने पटना की टीम को दी बधाई सीटी बदलने पर शहर को आपूर्ति करने लायक जब सबौर ग्रिड सक्षम हो गया, तो सरकारी बिजली कंपनी के ट्रांसमिशन विभाग के इंजीनियर ने पटना के एक्सपर्ट टेक्निकल टीम के कार्यपालक अभियंता राम बाबू सिंह, सहायक अभियंता पी रेड्डी व सूर्यमणी कुमार को बधाई दी. यह टीम सोमवार को पटना लौटेगी.
BREAKING NEWS
और इस तरह बदलाया सीटी, बिजली देने के लिए सक्षम हुए सबौर ग्रिड
संवाददाता, भागलपुरशनिवार रात ढाई बजे तीन करंट ट्रांसफॉर्मर (सीटी) लेकर पूर्णिया से ट्रक सबौर ग्रिड पहुंचा. ट्रक से सीटी को उतारा गया और इसे यार्ड में स्थापित करने के लिए 300 मीटर तक खींच कर ले जाया गया. इसके बाद चैन कुप्पी (वजनदार समान का उठाने वाला उपकरण) के सहारे इसे पुराने सीटी के स्थान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement