12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विक्रमशिला के एसी बोगी में बेटिकट यात्रियों की दबंगई

– टीटीई सहित सुरक्षा कर्मी असहाय- शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस के एसी बोगी में शनिवार को बेटिकट यात्रियों ने बोगी में सफर कर रहे यात्रियों के नाक में दम कर दिया. इनकी दबंगई को टिकट निरीक्षक व रेलवे सुरक्षा कर्मी नहीं रोक पा रहे थे. यात्रियों की […]

– टीटीई सहित सुरक्षा कर्मी असहाय- शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस के एसी बोगी में शनिवार को बेटिकट यात्रियों ने बोगी में सफर कर रहे यात्रियों के नाक में दम कर दिया. इनकी दबंगई को टिकट निरीक्षक व रेलवे सुरक्षा कर्मी नहीं रोक पा रहे थे. यात्रियों की शिकायत के बावजूद बेटिकट यात्री पटना तक बोगी में सफर किये. बेटिकट यात्रियों की दबंगई से यात्री काफी डरे-सहमे थे. इस ट्रेन के एसी बोगी में बेटिकट यात्रा करने की शिकायत अक्सर होती रहती है. इन यात्रियों पर ट्रेन में टिकट चेकिंग निरीक्षक भी लगाम नहीं लगा पाते हैं. रसूखदारों की हिम्मत इस कदर होती है कि वह आरक्षित टिकट वाले यात्री को भी एक कोने में बैठने के लिए कह देते हैं. टिकट चेकिंग निरीक्षक सामान्य तौर पर यात्रियों की टिकट चेकिंग करते हैं, लेकिन बेटिकट यात्रियों से टिकट तक की मांग नहीं करते हैं. यात्री का दर्द शनिवार को 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस के सेकेंड क्लास एसी बोगी के ए-1 के सीट नंबर 13,14 व 15 में परिजन के साथ यात्रा कर रही ममता ने बताया कि एसी बोगी के एक बर्थ पर छह से सात लोग बैठ जाते हैं. ठहराव वाले स्टेशनों पर भी लोगों की आवाजाही एसी बोगी में रहती है. भागलपुर से पटना तक ट्रेन के चेन पुलिंग से ट्रेन दो घंटे विलंब से पटना पहुंची. वह अक्सर पटना-दिल्ली की यात्रा विक्रमशिला एक्सप्रेस के अपर क्लास में करती हैं. अपर क्लास में टिकट निरीक्षक बेटिकट यात्रियों को घुसने देते हैं, जो निंदनीय है. उन्होंने कहा कि टिकट निरीक्षक से शिकायत की, लेकिन वह मुस्कुराता हुआ दूसरी बोगी की तरफ चला गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें