संवाददाता, भागलपुर मांग नहीं मानी, तो रेलवे कर्मचारी 23 नवंबर से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे. यह निर्णय दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के उपरांत विभिन्न संगठनों के शीर्ष नेताओं ने संयुक्त रूप से लिया है. जानकारी संयुक्त महामंत्री (केंद्र) केवी ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में केंद्रीय कर्मचारियों के विभिन्न संगठनों ने मिल कर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया गया था, जिसमें देश भर से हजारों कर्मचारी जुटे थे. प्रदर्शनकारियों को एनएफआइआर के महामंत्री एम राघवैया और एआइआरएफ के गोपाल मिश्रा ने संबोधन किया. प्रदर्शनकारियों के जत्थे को पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष और महामंत्री के अलावा भागलपुर से संयुक्त महामंत्री (केंद्र)केवी ठाकुर, शाखा सचिव डीसी झा ने संबोधित किया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि, 22 नवंबर तक मागों को नहीं माना गया, तो 23 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल होगी. प्रमुख मांगे-बोनस की राशि से सीलिंग खत्म करना -श्रम कानूनों में बदलाव करना-नयी पेंशन योजना को समाप्त करना -महंगाई भत्ते का वेतन में विलय करना -छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को समाप्त कर सातवें वेतन आयोग की अनुशंसा को समय पर लागू करना -एफडीआइ, पीपीपी और आउट सोर्सिंग को बंद करना -खाली पड़े पदों को तत्काल भरा जाना
BREAKING NEWS
रेल कर्मचारियों की बेमियादी हड़ताल 23 नवंबर से
संवाददाता, भागलपुर मांग नहीं मानी, तो रेलवे कर्मचारी 23 नवंबर से बेमियादी हड़ताल पर जायेंगे. यह निर्णय दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के उपरांत विभिन्न संगठनों के शीर्ष नेताओं ने संयुक्त रूप से लिया है. जानकारी संयुक्त महामंत्री (केंद्र) केवी ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में केंद्रीय कर्मचारियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement