25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदाधिकारियों को हाथों-हाथ थमाया जनता दरबार का आवेदन

फोटो – सुरेंद्र – डीएम के जनता दरबार में आये कुल 97 आवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को कुल 97 आवेदन आये. अधिकतर आवेदन भूकंप से हुई क्षति, फसल क्षति, भूमि विवाद व शिक्षा से संबंधित थे. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी आवेदनों को जनता दरबार में मौजूद […]

फोटो – सुरेंद्र – डीएम के जनता दरबार में आये कुल 97 आवेदन वरीय संवाददाता, भागलपुर डीएम के जनता दरबार में गुरुवार को कुल 97 आवेदन आये. अधिकतर आवेदन भूकंप से हुई क्षति, फसल क्षति, भूमि विवाद व शिक्षा से संबंधित थे. डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने सभी आवेदनों को जनता दरबार में मौजूद पदाधिकारियों को हाथों-हाथ देते हुए त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया. जनता दरबार में शिक्षा विभाग के आठ, कल्याण विभाग के छह, आपदा से संबंधित 10, स्वास्थ्य विभाग के चार, पीएचइडी के चार, विद्युत विभाग के छह, भूमि सुधार उपसमाहर्ता से संबंधित छह, नवगछिया अनुमंडल के सात, सदर अनुमंडल के छह, स्थापना से संबंधित पांच, नगर निगम के तीन, आइसीडीएस के चार, इंदिरा आवास से संबंधित तीन व राजस्व विभाग से संबंधित तीन आवेदन प्राप्त हुए. सभी आवेदनों को उपस्थित पदाधिकारियों को हस्तगत कराने के अलावा शेष आवेदनों को जनशिकायत कोषांग से संंबंधित विभाग को भेजने का निर्देश दिया. जनता दरबार में उप विकास आयुक्त डॉ चंद्रशेखर सिंह, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) डॉ श्यामल किशोर पाठक, अपर समाहर्ता हरिशंकर प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ शोभा सिन्हा, सभी अनुमंडलाधिकारी सहित विभिन्न जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें