किसी रूट के लिए नहीं खुली बससहरसा नगर. केंद्र सरकार द्वारा लागू किये जा रहे रोड ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बिल 2014 के विरोध में प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा स्थित मुख्य बस पड़ाव सहित अन्य स्टैंडों से एक भी बस नहीं खुली. इससे विभिन्न मार्गों में जाने वाले यात्री हलकान रहे. वे विभिन्न चौक -चौराहों का चक्कर लगाते रहे. बस चालक, कंडक्टर व बुकिंग क्लर्क से संपर्क करते रहे. घंटे-दो घंटे की भाग-दौड़ के बाद वे वापस हो गये. ज्ञात हो कि प्रत्येक दिन सहरसा बस स्टैंड से भीमनगर, जोगबनी, फारबिसंगज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, पटना, दरभंगा, मधुबनी, सोनवर्षा सहित अन्य जगहों के लिए चार सौ से अधिक बसे खुलती है. आपदा के समय हड़ताल अच्छी नहींबस चालकों व कर्मचारियों की हड़ताल के कारण रोज यात्रा करने वालों के अलावा अन्य सभी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री अपने गंतव्य तक जाने के लिए सुबह से ही बस स्टैंड पहुंचने लगे थे, लेकिन यहां से किसी मार्ग की बसों को नहीं खुलता देख वे हैरान-परेशान बने रहे. नेपाल जाने के लिए वीरपुर की बस पकड़ने सपरिवार आये पीके सिन्हा ने कहा कि अभी आपदा के समय बस वालों को यह हड़ताल नहीं करना चाहिए. केंद्र के बाद राज्य सरकार भी पीडि़तों के सहयोग के लिए सैकड़ों की संख्या में बस भेज रही है. एक दिन के हड़ताल से इधर आने वाले लोगों को भारी परेशानी होगी. वहीं कुमारखंड जाने वाले चिरंजीव ने कहा कि उनकी बच्ची बीमार है. उनका घर पहुंचना जरूरी है. बस के अलावे दूसरा कोई साधन भी नहीं है. पटना, भागलपुर, दरभंगा सहित कुछ अन्य मार्गों की यात्रा करने वालों को बस छोड़ ट्रेन का सहारा लेना पड़ा. फोटो-बस 14 व 15- गंतव्य तक जाने के लिए बस स्टैंड में भटकते यात्री
BREAKING NEWS
सहरसा में बसों की हड़ताल, यात्री रहे हलकान
किसी रूट के लिए नहीं खुली बससहरसा नगर. केंद्र सरकार द्वारा लागू किये जा रहे रोड ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बिल 2014 के विरोध में प्रमंडलीय मुख्यालय सहरसा स्थित मुख्य बस पड़ाव सहित अन्य स्टैंडों से एक भी बस नहीं खुली. इससे विभिन्न मार्गों में जाने वाले यात्री हलकान रहे. वे विभिन्न चौक -चौराहों का चक्कर लगाते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement