भागलपुर: नाथनगर प्रखंड परिसर स्थित ट्रायसेम भवन में बुधवार को हुई पंचायत समिति की बैठक में फसल क्षति मुआवजा व आंगनबाड़ी में गड़बड़ी का मुद्दा छाया रहा. प्रखंड प्रमुख ज्योति कुमारी की अध्यक्षता में हुई बैठक में एमएलसी मनोज यादव ने सभी किसानों को मुआवजे की राशि दिलवाने में अपनी सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया.
उन्होंने कहा कि अनुश्रवण समिति के तहत सारे किसानों को लाभ दिलवाया जायेगा. आंगनबाड़ी संचालन में गड़बड़ी को लेकर भी देर तक हो-हंगामा हुआ. पंचायत समिति सदस्य तारकेश्वर झा ने सीडीपीओ से आइसीडीएस की राशि का मनमाने ढंग से खर्च करने के बारे में पूछा, तो सीडीपीओ संतोषजनक जवाब नहीं दे पायी. तारकेश्वर झा का कहना था कि गत दिनों आइसीडीएस की राशि से 6,150 रुपये सेविका के खाते से निकलवा कर दरी, बालटी आदि खरीद कर रफा-दफा कर दिया.
उन्होंने आरटीआइ के माध्यम से पूछा तो गलत पत्रंक, दिनांक दे दिया. श्री झा ने इस संबंध में आइसीडीएस पटना से भी आरटीआइ के माध्यम से आवेदन किया है. प्रमाण इकट्ठा करने के बाद वह जांच की मांग करेंगे. बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों में स्वास्थ्य व सफाई की राशि उसी मद में खर्च करने पर चर्चा हुई. जनप्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केंद्रों व सरकारी विद्यालयों का औचक निरीक्षण करने का निर्णय लिया. मनरेगा पीओ मनीष कुमार के अनुपस्थित रहने से मनरेगा पर चर्चा नहीं हो पायी. मौके पर सीओ तरुण केसरी, बीडीओ उपेंद्र दास, पीएचसी प्रबंधक विनय उपाध्याय आदि मौजूद थे.