फोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरएलएलबी के सभी सेमेस्टर के तकरीबन सौ छात्रों को टीएनबी लॉ कॉलेज ने परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया है. इसे लेकर छात्रों ने बुधवार को विरोध किया. कॉलेज का कहना है कि जिन छात्रों की क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज नहीं हुई है, उन्हें फॉर्म भरने से मना किया गया है. छात्रों का आरोप था कि वैसे छात्रों को भी फॉर्म भरा दिया गया है, जो पांच या 10 दिन ही क्लास किये होंगे.छात्रों के विरोध को देखते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडेय ने सभी छात्रों को समझाया. प्राचार्य का कहना था कि फॉर्म भरने से पहले एक समिति गठित की गयी थी. समिति ने वैसे छात्रों की सूची तैयार की, जिन्होंने 75 फीसदी क्लास की है. कक्षा पूरी करने के लिए अभी से विशेष क्लास शुरू करें. रविवार को भी क्लास करें. अगले माह की 30 तारीख तक. इसके बाद तीसरे सेमेस्टर के छात्रों को चौथे सेमेस्टर के लिए सेंटप कर देंगे. अगले वर्ष की परीक्षा में पांचवें और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा देने की अनुमति दे दी जायेगी, इससे समय बरबाद नहीं होगा. कुल 800 छात्रों में कम क्लास करनेवाले लगभग सौ छात्र हैं. प्राचार्य का कहना है कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया भी कहती है कि छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति जरूरी है. छात्रों कहते हैं कि उनका साल बरबाद हो जायेगा, लिहाजा फॉर्म भरने दिया जाये.
BREAKING NEWS
परीक्षा फार्म भरने से वंचित करने पर लॉ के छात्रों ने किया विरोध
फोटो : सुरेंद्रवरीय संवाददाता, भागलपुरएलएलबी के सभी सेमेस्टर के तकरीबन सौ छात्रों को टीएनबी लॉ कॉलेज ने परीक्षा फॉर्म भरने से वंचित कर दिया है. इसे लेकर छात्रों ने बुधवार को विरोध किया. कॉलेज का कहना है कि जिन छात्रों की क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज नहीं हुई है, उन्हें फॉर्म भरने से मना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement