– हड्डी विभाग में 21 अप्रैल को दवा घोल कर मरीज को बिना इंजेक्शन दिये चली गयी थी घर वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी विभाग में अनुबंध पर कार्यरत तीन ए ग्रेड नर्सों को अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बुधवार को बरखास्त कर दिया है. इसमें ललिता कुमारी (फोर), श्वेता आनंद और प्राची प्रभा शामिल हैं. अधीक्षक ने बताया कि 21 अप्रैल की रात तीनों की ड्यूटी हड्डी विभाग में थी और तीनों नर्स मरीजों को इंजेक्शन दिये बिना घर चली गयी थी. 22 अप्रैल को मेट्रॉन चाइना मुखर्जी ने सुबह में तीनों इंजेक्शन वार्ड के बाहर से उठा कर लाया था. नर्सों पर आरोप है कि उन्होंने मरीज को एंटी बायोटिक का इंजेक्शन देने के लिए सीरिंज में दवा घोल कर रख लिया और थोड़ी देर बाद वार्ड के बाहर फेंक दिया. अगले दिन मरीजों ने की शिकायत पर जब मेट्रॉन ने जांच की तो मामला सही पाया. बताया जाता है कि विभागाध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार सिंह ने भी वार्ड की अलमारी के ऊपर रखी दवा जब्त की थी. इसमें सभी दवाओं का सील खुला था, पर मरीजों को नहीं दी गयी थी. इसके बाद अधीक्षक ने नर्सों से शो कॉज किया. नर्सों का का कहना था कि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. नर्सों के जवाब से असंतुष्ट होने पर अधीक्षक ने तीनों नर्सों को बरखास्त किया है.
लापरवाही के आरोप में जेएलएनएमसीएच क ी तीन नर्स बरखास्त
– हड्डी विभाग में 21 अप्रैल को दवा घोल कर मरीज को बिना इंजेक्शन दिये चली गयी थी घर वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी विभाग में अनुबंध पर कार्यरत तीन ए ग्रेड नर्सों को अधीक्षक डॉ आरसी मंडल ने बुधवार को बरखास्त कर दिया है. इसमें ललिता कुमारी (फोर), […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement