Advertisement
पोस्टमास्टर से मांगी 10 लाख की रंगदारी
सुलतानगंज: असियाचक पंचायत (सुलतानगंज थाना क्षेत्र) के भीरसम्मन गांव निवासी पोस्टमास्टर मदन कुमार चौधरी से अपराधियों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है. असरगंज (मुंगेर) उपडाकघर में कार्यरत श्री चौधरी ने इस मामले में सुलतानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी के अनुसार 19 अप्रैल की सुबह करीब 7:15 बजे श्री चौधरी के मोबाइल […]
सुलतानगंज: असियाचक पंचायत (सुलतानगंज थाना क्षेत्र) के भीरसम्मन गांव निवासी पोस्टमास्टर मदन कुमार चौधरी से अपराधियों ने 10 लाख की रंगदारी मांगी है. असरगंज (मुंगेर) उपडाकघर में कार्यरत श्री चौधरी ने इस मामले में सुलतानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्राथमिकी के अनुसार 19 अप्रैल की सुबह करीब 7:15 बजे श्री चौधरी के मोबाइल (नंबर 8651646388) पर मोबाइल नंबर 9128950384 से कॉल आयी. जब उन्होंने रिसीव किया, तो दूसरी ओर से 48 घंटे के अंदर 10 लाखरुपये देने को कहा गया. पैसे नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गयी. श्री चौधरी के अनुसार धमकी देनेवाला खुद को किसी संगठन का सदस्य बता रहा था, वह संगठन का नाम ठीक से सुन नहीं सके. पुन: 21 अप्रैल की सुबह 7:15 बजे उसी मोबाइल नंबर से उनसे रंगदारी मांगी गयी. अपराधी ने समय सीमा पूरी होने की बात कहते हुए परिणाम भुगतने को तैयार रहने को कहा. श्री चौधरी ने खुद के गरीब होने की दुहाई भी दी, पर अपराधी ने पैसे देने या फिर अंजाम भुगतने की बात कही.
सहमे हैं घर के लोग
रंगदारी मांगे जाने की घटना के बाद से पोस्टमास्टर मदन कुमार चौधरी का परिवार दहशत में है. श्री चौधरी ने बताया कि मंगलवार को असरगंज थाना द्वारा उनको मुहैय्या सुरक्षा बल को भी हटा लिया गया. उपडाकघर से उनके घर की दूरी तीन किलोमीटर है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि उन्हें पुलिस सुरक्षा में उपडाकघर पहुंचाया और लाया जाये. श्री चौधरी ने बताया कि मामले की जानकारी मुंगेर व भागलपुर के पुलिस अधीक्षक, डाक अधीक्षक, भागलपुर, डीएसपी, तारापुर, असरगंज व सुलतानगंज थानाध्यक्ष को भी दी गयी है.
कहते हैं एएसपी
प्रशिक्षु एएसपी सह सुलतानगंज थाना के थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement