13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर के छात्र की मौत, तीन जख्मी

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज चौक पर मंगलवार तड़के ट्रक व कमांडर की टक्कर में मोदीपुर (जगदीशपुर) गांव के 17 वर्षीय कुंदन कुमार की मौके पर मौत हो गयी. कुंदन लोकनाथ इंटर स्तरीय स्कूल में इंटर का छात्र था. घटना में कमांडर पर सवार तीन लोग घायल हो गये. सबका इलाज जेएलएनएमसीएच में चल […]

भागलपुर: बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज चौक पर मंगलवार तड़के ट्रक व कमांडर की टक्कर में मोदीपुर (जगदीशपुर) गांव के 17 वर्षीय कुंदन कुमार की मौके पर मौत हो गयी. कुंदन लोकनाथ इंटर स्तरीय स्कूल में इंटर का छात्र था. घटना में कमांडर पर सवार तीन लोग घायल हो गये. सबका इलाज जेएलएनएमसीएच में चल रहा है. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. बरात पार्टी को लेकर कमांडर जीप तगेपुर गांव जगदीशपुर से मोदीपुर लौट रहा थी. युवक की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है. घायलों में राजू यादव, चंद्रलोक कुमार व अजय यादव (सभी मोदीपुर गांव) शामिल हैं.

घटना की सूचना पाकर बबरगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. घायल चंद्रलोक व कुंदन के बहनोई विक्रांत कुमार भारती ने बताया कि कुंदन कुमार अपने चचेरे भतीजा की बरात में तगेपुर गांव गया था. वहां से कमांडर जीप से घर लौट रहा था. इसी दौरान कजरैली से दो किलोमीटर दूर मोदीपुर गांव जाने के लिए शॉर्ट कट के लिए दाऊदबाट मोड़ की तरफ टर्न लेने का प्रयास कर रहा था. तभी भागलपुर से जगदीशपुर की ओर जा रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. कुंदन जीप के किनारे वाले हिस्सा में बैठा था. टक्कर लगन के साथ ही कुंदन सड़क पर गिर गया.ट्रक का चक्का उसके ऊपर से गुजर गया, जबकि उक्त तीन लोगों को घायल हो गया. तीनों लोगों को सिर, हाथ व पैर में चोट आयी है. चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.

इससे ट्रक का नंबर भी पता नहीं चल पाया. मोदीपुर गांव जगदीशपुर थाना क्षेत्र में आता है. परिजनों ने बबरगंज थाना में अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी है. इधर, कुंदन की मौत से मोदीपुर गांव में सन्नाटा पसरा है. ग्रामीणों ने बताया कि कुंदन अच्छा लड़का था. पढ़ने में तेज भी था. गांव के बड़े व बुजुर्ग का सम्मान करता था. अचानक घटना में कुंदन की मौत होने से लोगों को यकीन नहीं आ रहा है. परिजन विकास कुमार ने बताया कि दो भाइयों में कुंदन छोटा था. उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल को चचेरी भतीजी की शादी भी थी. मौत के कारण अब शादी की तिथि आगे बढ़ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें