पथ निर्माण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री ने रोड के टूटने पर लिया संज्ञान वरीय संवाददाता, भागलपुर घूरन पीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक तक बनी सड़क की जांच होगी. पथ निर्माण विभाग का उड़नदस्ता इसकी जांच करेगा. यदि गुणवत्ता में गड़बड़ी मिली, तो संवेदक के खिलाफ कार्रवाई होगी. यह बातें पथ निर्माण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहीं. जिला में आपदा के प्रभाव की समीक्षा के लिए आये मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस रोड के संबंध में कई शिकायतें मिली हैं. उन्होंने भी खुद इसकी स्थिति देखी है. निर्माण पूरा हुए आठ माह भी नहीं बीते हैं, लेकिन सड़क जगह-जगह से टूटने लगी है. कुछ स्थान पर सड़क एक तरफ धंस भी गयी है. मंत्री श्री सिंह ने कहा कि पटना लौटते ही वह विभाग के उड़नदस्ता को इसकी जांच के लिए भेजेंगे. दल रोड के निर्माण व इसकी गुणवत्ता की जांच करेगा. इसके अलावा विक्रमशिला सेतु पहुंच पथ के संबंध में उन्होंने कहा कि फिलहाल हाइकोर्ट से फैसला नहीं आया है. हाइकोर्ट में पहले से संवेदक ने कहा है कि वह एक माह में इसका निर्माण पूरा करा देंगे. इस पर हाइकोर्ट ने सरकार से उसकी प्रतिक्रिया मांगी है. उन्होंने कोर्ट को जवाब दे दिया है. मामले की सुनवाई बुधवार को होगी. उनकी प्राथमिकता सड़क बनाने की है. यदि हाइकोर्ट पुराने संवेदक को देना भी चाहे, तो हम अपनी शर्तों के साथ देंगे. हमारा लक्ष्य 15 जून तक हर हाल में इस रोड का निर्माण पूरा कराना है.
पीर बाबा से तिलकामांझी चौक तक सड़क की जांच करेगा उड़नदस्ता
पथ निर्माण मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री ने रोड के टूटने पर लिया संज्ञान वरीय संवाददाता, भागलपुर घूरन पीर बाबा चौक से तिलकामांझी चौक तक बनी सड़क की जांच होगी. पथ निर्माण विभाग का उड़नदस्ता इसकी जांच करेगा. यदि गुणवत्ता में गड़बड़ी मिली, तो संवेदक के खिलाफ कार्रवाई होगी. यह बातें पथ निर्माण मंत्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement