– कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा पेस्टीसाइड की मात्रा बढ़ने से हो सकती है बीमारी – ठंडे पेय पदार्थ में दस से पंद्रह प्रतिशत तक कीटनाशक होने की रहती है आशंका वरीय संवाददाता, भागलपुरलगातार कोल्ड ड्रिंक्स (ठंडे पेय पदार्थ)के सेवन से कैंसर की आशंका बढ़ जाती है. महावीर कैंसर संस्थान (पटना) के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि जिस भी खाद्य या पेय पदार्थ में पेस्टीसाइड (कीटनाशक)की मात्रा अधिक होगी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की आाशंका बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि आम तौर पर जितने भी पेय पदार्थ हैं सबमें पेस्टीसाइड की मात्रा रहती है, पर अधिक होने पर परेशानी हो सकती है. खास कर भागलपुर के गंगा व कोसी क्षेत्र के किनारे रहने वाले लोगों में कैंसर की बीमारी अधिक हो रही है. यह चिंता का विषय है. एक तो आर्सेनिक युक्त पानी पीने से इस तरह की बीमारी हो रही है. उस पर ठंडा पेय पदार्थ में इस तरह की समस्या सामने आना गंभीर बात है. हालांकि अभी तक इसका प्रमाण नहीं मिल सका है कि किस पेय पदार्थ में कितनी मात्रा पेस्टीसाइड की मिल रही है. इधर जेएलएनएमसीएच के मानसिक रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अशोक कुमार भगत कहते हैं कि कीटनाशक खाद्य पेय पदार्थों के लगातार सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है. इससे गंभीर बीमारी जैसे टीबी, हर्ट, मधुमेह होने की आशंका बढ़ जाती है.
BREAKING NEWS
लगातार कोल्ड ड्रिंक्स पीने से कैंसर का खतरा
– कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा पेस्टीसाइड की मात्रा बढ़ने से हो सकती है बीमारी – ठंडे पेय पदार्थ में दस से पंद्रह प्रतिशत तक कीटनाशक होने की रहती है आशंका वरीय संवाददाता, भागलपुरलगातार कोल्ड ड्रिंक्स (ठंडे पेय पदार्थ)के सेवन से कैंसर की आशंका बढ़ जाती है. महावीर कैंसर संस्थान (पटना) के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement