13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप में मारे गये लोगों को दी श्रद्धांजलि

वरीय संवाददाता, भागलपुर स्टेशन चौक स्थित चिंताहरणेश्वर महावीर महादेव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. बैठक में भूकंप में मारे गये लोगों को मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. सभी की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गयी. विहिप के विभागाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि मृतकों की आत्म शांति के लिए हवन […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर स्टेशन चौक स्थित चिंताहरणेश्वर महावीर महादेव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई. बैठक में भूकंप में मारे गये लोगों को मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी. सभी की आत्म शांति के लिए प्रार्थना की गयी. विहिप के विभागाध्यक्ष जगदीश शर्मा ने कहा कि मृतकों की आत्म शांति के लिए हवन किया गया. यज्ञ के आचार्य सागर बाबा, मंदिर के पुजारी योगेंद्र पांडेय, पंडित पुष्कल मिश्र ने हवन में सहयोग किया. मौके पर रामधनी रामकृष्ण, दीपक राम, सूरज मंडल, पवन यादव, भानु मंडल, कृपा मंडल, साहेब यादव आदि उपस्थित थे. जन सचेतन पार्टी के संयोजक सह अध्यक्ष अधिवक्ता बालानन्द मिश्रा के नेतृत्व में भूकंप में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पीडि़त परिवार को सहयोग राशि की घोषणा व समुचित राहत देने की मांग की. मौके पर कृष्ण कुमार, मिथिलेश रंजन, गोपाल नंदन चौधरी, रामचंद्र पाठक, प्रभात कुमार, नागेंद्र यादव, नरेंद्र प्रसाद सिंह, दिगंबर झा, अशोक सिंह, भवानी शंकर पांडेय, शंखरन कुमार, विजय कुमार शर्मा, विजय प्रसाद सिंह, मुनेश झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें