इससे 30 से 40 फीसदी कारोबार प्रभावित हो रहा हैं. होटल भावना इंटरनेशनल के जीएम अंकित कुमार ने बताया कि फस्र्ट फ्लोर पर जो रूम खाली है, वहीं ले रहे हैं. अन्य चार फ्लोर तक खाली रह रहा है. ग्राहक बुकिंग कैंसिल करा रहे हैं.
50 से 60 फीसदी कारोबार प्रभावित हो रहा है. होटल मेट्रो राज दरबार एवं मेट्रो मिर्ची के संचालक बंटी शर्मा बताते हैं कि उनके रेस्टोरेंट में तो ग्राहक आ ही नहीं रहे हैं. छुट्टी सा माहौल चल रहा है, जबकि रविवार को ग्राहकों की भीड़ लगी रहती थी. 80 फीसदी कारोबार प्रभावित हो रहा है. मेट्रो प्लाजा के संचालक सचिन राज बताते हैं रेस्टोरेंट में इक्का-दुक्का ग्राहक पहुंच रहे हैं.