28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर आपके द्वार: बिजली खंभे शिफ्ट करने की आई डिमांड

वरीय संवाददाता, भागलपुर मिरजानहाट में रविवार को आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में बिजली विभाग सहित नगर निगम ने अपने-अपने काउंटर लगाये थे. इन काउंटरों पर वार्ड-49, 50 व 51 से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं का आवेदन दिया. नगर निगम के कर संग्राहकों के पास लोगों ने हाउस टैक्स की अदायगी के काम […]

वरीय संवाददाता, भागलपुर मिरजानहाट में रविवार को आयोजित प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम में बिजली विभाग सहित नगर निगम ने अपने-अपने काउंटर लगाये थे. इन काउंटरों पर वार्ड-49, 50 व 51 से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं का आवेदन दिया. नगर निगम के कर संग्राहकों के पास लोगों ने हाउस टैक्स की अदायगी के काम करवाये. इसी तरह बिजली विभाग के काउंटर पर बिजली खंभा शिफ्ट करने व बिल सुधार के आवेदन दिये गये. इसमें सबसे अधिक बिजली का खंभा शिफ्ट करने की मांग आयी. वार्ड-49, 50 व 51 की अधिकतर कॉलोनियों में बिजली खंभा बेतरतीब तरीके से सड़कों पर है, जिससे ट्रैफिक आवाजाही में दिक्कतें आ रही है. नगर निगम काउंटर: इस काउंटर पर वार्ड-49 के कर संग्राहक मणि कुमार सिंह के पास 21 आवेदन आये, जिसमें से तीन को शुल्क अदायगी की रसीद दी गयी. इसी तरह वार्ड-50 के कर संग्राहक मो मतहर हुसैन के पास दस व वार्ड-51 के कर संग्राहक बिजेंद्र कुमार प्रसाद के पास 20 आवेदनों में से एक को शुल्क अदायगी की रसीद दी गयी. बिजली काउंटर: इस काउंटर पर सहायक अभियंता वेद प्रकाश अरविंद व सुपरवाइजर शोएब अख्तर के पास बिजली खंभा व बिल मामले में 20 से अधिक शिकायतें आयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें