30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों ने पड़ोसियों के घर ली शरण

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करैला चौक, तांती टोला के अग्नि पीड़ितों ने पड़ोसियों के घर शरण ली है. तीन दिन पूर्व नूरपुर पंचायत के उपमुखिया गुड्डू यादव समेत उसके एक दर्जन सहयोगियों ने जमीन विवाद में छह घरों में आग लगा दिया था, इससे छह परिवार के 40 लोग बेघर हो गये. पीड़ितों […]

भागलपुर : मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करैला चौक, तांती टोला के अग्नि पीड़ितों ने पड़ोसियों के घर शरण ली है. तीन दिन पूर्व नूरपुर पंचायत के उपमुखिया गुड्डू यादव समेत उसके एक दर्जन सहयोगियों ने जमीन विवाद में छह घरों में आग लगा दिया था, इससे छह परिवार के 40 लोग बेघर हो गये.

पीड़ितों के पास न रहने को घर है और न ही खाने को अन्न. प्रशासन ने पहले दिन दो किलो चूड़ा और दो पॉकेट दालमोट बांट अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लिया है. शुक्रवार को बादल गरजने व बूंदाबांदी शुरू हुई, तो पीड़ित सोच में पड़ गये कि आखिर बारिश में कहां सिर छुपायेंगे. पीड़ित सुधीर तांती, मानो देवी, शनिचर तांती ने बताया कि पड़ोसी सुलो पंडित के घर के बरामदे पर बच्चों और महिलाओं को रखा है.

परिवार के बाकी पुरुष सदस्य सड़क किनारे खटिया लगा कर सोये थे. मानो देवी ने बताया कि आरोपी गोविंद तांती लगातार धमकी और गाली-गलौज कर रहा है. तांती परिवार के लोगों ने कहा कि दिन में पुलिस सुरक्षा देती है, लेकिन रात में पुलिस चली जाती है. पीड़ितों ने रात में पुलिस तैनाती की मांग की है. पीड़ित दहशत है कि आरोपी पक्ष के लोग कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें