तसवीर : छोटू- प्रशासन ने नहीं ली अग्नि पीडि़तों की सुधि- दबंग उपमुखिया के सहयोगियों ने छह घरों में लगा दी थी आगसंवाददाता, भागलपुर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करैला चौक, तांती टोला के अग्नि पीडि़तों ने पड़ोसियों के घर शरण ली है. तीन दिन पूर्व नूरपुर पंचायत के उपमुखिया गुड्डू यादव समेत उसके एक दर्जन सहयोगियों ने जमीन विवाद में छह घरों में आग लगा दिया था, इससे छह परिवार के 40 लोग बेघर हो गये. पीडि़तों के पास न रहने को घर है और न ही खाने को अन्न. प्रशासन ने पहले दिन दो किलो चूड़ा और दो पॉकेट दालमोट बांट अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लिया है. शुक्रवार को बादल गरजने व बूंदाबांदी शुरू हुई, तो पीडि़त सोच में पड़ गये कि आखिर बारिश में कहां सिर छुपायेंगे. पीडि़त सुधीर तांती, मानो देवी, शनिचर तांती ने बताया कि पड़ोसी सुलो पंडित के घर के बरामदे पर बच्चों और महिलाओं को रखा है. परिवार के बाकी पुरुष सदस्य सड़क किनारे खटिया लगा कर सोये थे. मानो देवी ने बताया कि आरोपी गोविंद तांती लगातार धमकी और गाली-गलौज कर रहा है. तांती परिवार के लोगों ने कहा कि दिन में पुलिस सुरक्षा देती है, लेकिन रात में पुलिस चली जाती है. पीडि़तों ने रात में पुलिस तैनाती की मांग की है. पीडि़त दहशत है कि आरोपी पक्ष के लोग कभी भी वारदात को अंजाम दे सकते हैं.
पीडि़तों ने पड़ोसियों के घर ली शरण
तसवीर : छोटू- प्रशासन ने नहीं ली अग्नि पीडि़तों की सुधि- दबंग उपमुखिया के सहयोगियों ने छह घरों में लगा दी थी आगसंवाददाता, भागलपुर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के करैला चौक, तांती टोला के अग्नि पीडि़तों ने पड़ोसियों के घर शरण ली है. तीन दिन पूर्व नूरपुर पंचायत के उपमुखिया गुड्डू यादव समेत उसके एक दर्जन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement