कहलगांव. कहलगांव में विद्युत व्यवस्था दिन पर दिन बदतर होती जा रही है. शहरवासी बीडीसीपीएल कंपनी द्वारा संचालित व्यवस्था को कोस रहे हैं. वार्ड नं 14 पूरब टोला के प्रो दुर्गाशरण सिंह ने कहा कि वार्ड नं 14 के ट्रांसफार्मर का लूप 15 दिनों से कटा हुआ है. कंपनी के अधिकारियों को कहा गया है, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी सुधार नहीं किया गया है. मोहल्लावासी लो वोल्टेज के शिकार हैं. बिजली रहते हुए लोग जेनरेटर लगा कर मशीन चला कर टंकी में पानी भरने को मजबूर हैं. कंपनी द्वारा उपभोक्ता की उपेक्षा किया जा रहा है. बिना बिजली दिये अनाप-शनाप बिल भेजा जा रहा है. कहने को तो कहलगांव में 30 मेगावाट बिजली से 24 घंटा आपूर्ति बतायी जाती है. लेकिन महज 10 से 12 घंटे भी सही ढंग से आपूर्ति नहीं की जाती है. विद्युत आपूर्ति सही नहीं मिलने की वजह से पीएचइडी द्वारा संचालित पेयजल आपूर्ति पर भी प्रतिकूल असर पड़ता है. पेयजल आपूर्ति महज 15 मिनट से आधा घंटा आपूर्ति की जाती है. शुक्रवार रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित है. टेक्निकल मैनेजर विक्रांत प्रियदर्शी से पूछे जाने पर बताया कि 33000 के लाइन मंे फॉल्ट होने से लाइन बाधित है. एक से दो घंटे में फॉल्ट को खोज कर ठीक किया जायेगा.
बीडीसीपीएल कंपनी द्वारा बिजली व्यवस्था की स्थिति दिन पर दिन बदतर
कहलगांव. कहलगांव में विद्युत व्यवस्था दिन पर दिन बदतर होती जा रही है. शहरवासी बीडीसीपीएल कंपनी द्वारा संचालित व्यवस्था को कोस रहे हैं. वार्ड नं 14 पूरब टोला के प्रो दुर्गाशरण सिंह ने कहा कि वार्ड नं 14 के ट्रांसफार्मर का लूप 15 दिनों से कटा हुआ है. कंपनी के अधिकारियों को कहा गया है, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement