फोटो कल के फोल्डर में- लोहिया पुल के पैदल पथ पर भी लगती हैं दुकानें – जनवरी में अतिक्रमण हटाने के बाद फिर लगा ली गयी दुकानें-दुकानों को हटाने के लिए नहीं चलाया जा रहा अभियान- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कों पर हर दिन जाम लगता है. शहर के कई चौक पर तो पुलिस के सामने ही दुकानें लगायी जाती हैं. पैदल पथ को भी अतिक्रमित कर दिया गया है. नगर निगम ने जनवरी में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया था. इसमें लोहिया पुल के नीचे की जगह को अतिक्रमणमुक्त कराया गया था. स्टेशन जाने वाले रास्ते में लोहे के पाइप से सड़क के बीच में बैरिकेडिंग की गयी, लेकिन कुछ दिन बाद फिर वही स्थिति बन गयी है. निगम ने फिर से न अभियान चलाया और न ही प्रशासन की ओर से लोहिया पुल के नीचे गश्ती करायी गयी. लोहिया पुल पर सुबह छह बजे से ही जाम लगने लगता है. पुल पर बने पैदल पथ पर चूड़ी, चश्में, फल आदि की दुकान लग जाती है. यहीं हाल स्टेशन चौक से कोतवाली, खलीफाबाग व वेराइटी चौक का है. लोहिया पुल पर तो पुलिस के सामने दुकान सजती है, लेकिन उसे हटाया नहीं जाता. अतिक्रमण हटाने के लिए निगम द्वारा गश्ती दल का गठन किया गया है लेकिन वह भी काम नहीं कर रहा है. जल्द बतायेंगे कब से शहर में हटायेंगे अतिक्रमण : नगर आयुक्त सवाल. निगम ने अतिक्रमण हटाने का अभियान क्यों बंद कर दियाजवाब. निगम ने अभियान बंद नहीं किया है, इसे जल्द शुरू किया जायेगा. शुरू किस दिन होगा, इसे जल्द बताया जायेगा.सवाल. लोहिया पुल के नीचे व पुल पर फिर से अतिक्रमण होने लगा है. जवाब. लोहिया पुल के नीचे निगम अगले महीने से अतिक्रमण हटायेगा.
सड़कोंं पर लगी दुकानें, रास्ता ढूढ़ों तो जाने
फोटो कल के फोल्डर में- लोहिया पुल के पैदल पथ पर भी लगती हैं दुकानें – जनवरी में अतिक्रमण हटाने के बाद फिर लगा ली गयी दुकानें-दुकानों को हटाने के लिए नहीं चलाया जा रहा अभियान- फोटो मनोजसंवाददाता, भागलपुर अतिक्रमण के कारण शहर की सड़कों पर हर दिन जाम लगता है. शहर के कई चौक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement