फोटो – आशुतोष – हैप्पी वैली स्कूल में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह वरीय संवाददाता, भागलपुर वीर कुंवर सिंह की जयंती पर गुरुवार को हैप्पी वैली स्कूल में विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह समिति, मूर्ति निर्माण समिति व वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ टीपी सिंह ने बाबू कुंवर सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शहीदों की कोई जाति या धर्म नहीं होती, वे देश के महान सपूत होते हैं. इससे पूर्व सभी अतिथि एवं समिति के पदाधिकारियों ने दीप जला कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद स्कूली बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया और समिति के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. समारोह को संबोधित करते हुए उप महापौर डॉ प्रीति शेखर ने समिति द्वारा वीर कुंवर सिंह प्रतिमा लगाने पर सभी नगर वासियों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का मंच संचालन डॉ मृणाल शेखर ने किया. समारोह को दी भागलपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ कृष्णा सिंह, सुनीता सिंह, नीलू सिंह, रोहित सिंह, आलोक सिंह, आरएसएस के विभाग प्रचारक आशीष जी आदि ने संबोधित किया. गरीबों के लिए बनेगा आश्रय स्थल समारोह के दौरान धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मूर्ति निर्माण समिति के उपाध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि जल्द ही तीनों समितियों को एक किया जायेगा. साथ ही उन्होंने शहर में आने वाले गांव के गरीब लोगों के लिए एक आश्रय स्थल का निर्माण कराने की भी बात कही. उन्होंने बताया कि इस आश्रय स्थल में दूर-दराज से आये लोग ठहर सकेंगे और निर्धन छात्र यहां रह कर पढ़ाई भी कर सकेंगे.
किसी जाति-धर्म के नहीं होते शहीद : डॉ टीपी सिंह
फोटो – आशुतोष – हैप्पी वैली स्कूल में वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह वरीय संवाददाता, भागलपुर वीर कुंवर सिंह की जयंती पर गुरुवार को हैप्पी वैली स्कूल में विजयोत्सव समारोह का आयोजन किया गया. वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह समिति, मूर्ति निर्माण समिति व वीर कुंवर सिंह सामाजिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement