– ऑडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये डीआरएम ने दी जानकारी
– रोड निर्माण के लिए रहें तैयार
भागलपुर : सबौर से लेकर ममलखा के बीच बाढ़ के पानी में एनएच-80 (बदला हुआ नाम एनएच-33) पूरी तरह से डूब गया है. इस कारण सड़क क्षतिग्रस्त तो हुई ही जगह–जगह कट भी गयी है. शनिवार को राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल के इंजीनियर ने प्रधान सचिव को भी इस बात से अवगत कराया था.
अधिकारियों के मुताबिक प्रधान सचिव की ओर से निर्देश मिला है कि बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही सड़क को दुरुस्त कराया जाये. इसके लिए अभी से तैयारी शुरू की जाये. उन्होंने बताया कि मेटेरियल का जुगाड़ करने व एस्टिमेट बनाने का निर्देश मिला है. विभाग ने मेटेरियल जुगाड़ करना शुरू भी कर दिया है. फिलहाल विभाग सड़क से पानी उतरने का इंतजार कर रहा है.
उन्होंने बताया कि जैसे पानी उतरते ही सड़क की फोटोग्राफी कर मुख्यालय को भेजा जायेगा. इसके बाद सड़क की मरम्मत करायी जायेगी. उल्लेखनीय है कि बाबूपुर मोड़ से पक्कीसराय के बीच सात किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य को लेकर पिछले साल योजना बनी थी. इसके निर्माण पर करीब 606.84 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं और करीब सात किमी लंबी सड़क का कालीकरण भी कराया गया है.
निर्माण का कार्य पिछले साल 21 दिसंबर को शुरू हुआ था, जिसे इस साल 20 नवंबर तक पूरा करना है. फिलहाल सड़क पर बाढ़ का पानी बहने के कारण भागलपुर का कहलगांव से संपर्क भंग हो गया है.