13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजीव रंजन वर्मा बने आरपीएफ के डीजी

-भागलपुर के आइजी के रूप में कार्यकाल के दौरान उनके नाम रही हैं कई उपलब्धियां संवाददाता, भागलपुर बिहार कैडर के आपीएस ऑफिसर राजीव रंजन वर्मा को आरपीएफ का डीजी बनाया गया है. अभी वे नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के डीजी हैं. श्री वर्मा भागलपुर से वाकिफ है और वर्ष 2005 में भागलपुर में कार्यकाल […]

-भागलपुर के आइजी के रूप में कार्यकाल के दौरान उनके नाम रही हैं कई उपलब्धियां संवाददाता, भागलपुर बिहार कैडर के आपीएस ऑफिसर राजीव रंजन वर्मा को आरपीएफ का डीजी बनाया गया है. अभी वे नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) के डीजी हैं. श्री वर्मा भागलपुर से वाकिफ है और वर्ष 2005 में भागलपुर में कार्यकाल के दौरान उनकी कई उपलब्धियां रही हैं. श्री वर्मा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने बाबा नाम के नक्सली को हबीबपुर से गिरफ्तार किया गया था. उस पर चार लाख का इनाम था और वह विक्रमशिला पुल को उड़ाने आया था. श्री वर्मा के नेतृत्व में गोराडीह से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया था. गुजरात में 2004 के चर्चित इशरत जहां एनकाउंटर मामले में गुजरात हाइकोर्ट ने उनको विशेष अनुसंधान टीम का प्रमुख नियुक्त किया था. श्री वर्मा बिहार कैडर के 1978 बैच के आइपीएस और छपरा के मूल निवासी हैं. बता दें कि भागलपुर में भी एडजी पोस्ट था और यहां 2003 तक एडीजी बैठा करते थे. इसके बाद से यह पोस्ट हटा लिया गया था. श्री वर्मा अगले साल 19 फरवरी को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. उनके नेतृत्व में लगभग 10 माह तक रेलवे की सुरक्षा को नया आयाम मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें