फोटो मनोज : – सेमीफाइनल में येलो एकादश पांच विकेट से पराजित – इंटर हाउस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता संवाददाता,भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे इंटर हाउस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ब्ल्यू ने येलो एकादश को पांच विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच रविवार को खेला जायेगा. टॉस जीत कर ब्ल्यू टीम के कप्तान सचिन अंचल ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए येलो टीम ने 29.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी में विवेक ने 52 व जस्टीन मरांडी ने 32 रन का योगदान दिया. ब्ल्यू की ओर से गेंदबाजी में विपिन, अरशद व रितेश ने क्रमश : दो -दो विकेट चटकाये.लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्ल्यू टीम ने जीत के लिए 26.1 ओवर में पांच विकेट खोकर जीत के लिए आवश्यक रन जुटा ली. बल्लेबाजी में रितेश ने 21, राहुल प्रियदर्शी ने 33, आनंद ने 19 व राहुल ने 18 रनों का योगदान दिया. येलो की ओर से आदित्य ने दो और कुमोद व अंकित ने क्रमश : एक -एक विकेट चटकाये. गेंदबाजी व बल्लेबाजी में बढि़या प्रदर्शन के लिए ब्ल्यू के रितेश को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. आयोजन सचिव सुबीर मुखर्जी ने बताया कि शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल में व्हाइट बनाम ग्रीन एकादश के बीच मुकाबला होगा.
ब्ल्यू एकादश फाइनल में
फोटो मनोज : – सेमीफाइनल में येलो एकादश पांच विकेट से पराजित – इंटर हाउस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता संवाददाता,भागलपुर. सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में चल रहे इंटर हाउस क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में गुरुवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ब्ल्यू ने येलो एकादश को पांच विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement