– प्रशस्तडीह पैक्स ने दो अलग-अलग खरीद के आंकड़े होने का लगाया आरोप- सरकार को भेजी गयी धान खरीद रिपोर्ट व प्रखंड की रिपोर्ट में अंतर वरीय संवाददाता, भागलपुर कहलगांव में धान खरीद की रिपोर्ट पर पैक्स अध्यक्षों ने सवाल उठाया है. पैक्स अध्यक्षों ने इस मामले लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व कहलगांव अनुमंडल पदाधिकारी की रिपोर्ट में अंतर होने का आरोप लगाया है. उन्होंने आंकड़ों में अंतर मामले की जांच कराने की मांग की है. जिलाधिकारी डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव ने उन्हें जांच का आश्वासन दिया है. कहलांव के पैक्स अध्यक्ष नयन कुमार सिन्हा, अमीन मंडल, उदय प्रताप सिंह, मुनिलाल साह, अतुल कुमार, बाबूलाल सिंह, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, शेखर कुमार, अभय कुमार सिंह ने बताया कि धान खरीद के भौतिक सत्यापन की रिपोर्ट सरकार को ठीक नहीं भेजी गयी है. उन्होंने कहा कि धान खरीद में जिला पदाधिकारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जांच करवायी थी. इसके बाद प्रभारी सचिव के निर्देश पर दोबारा से धान खरीद की जांच हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ही रिपोर्ट में अंतर है. प्रशस्तडीह पैक्स के अध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि उनके पैक्स के पास राज्य खाद्य निगम को 3580 क्विंटल धान बेचने की रसीद है, जबकि अनुमंडल पदाधिकारी की रिपोर्ट में 2750 क्विंटल ही खरीद दिखायी गयी है. उन्होंने डीएम को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी की रिपोर्ट की प्रति सौंपी है.
BREAKING NEWS
कहलगांव में धान खरीद रिपोर्ट पर उठे सवाल: डीएम को सौंपा ज्ञापन
– प्रशस्तडीह पैक्स ने दो अलग-अलग खरीद के आंकड़े होने का लगाया आरोप- सरकार को भेजी गयी धान खरीद रिपोर्ट व प्रखंड की रिपोर्ट में अंतर वरीय संवाददाता, भागलपुर कहलगांव में धान खरीद की रिपोर्ट पर पैक्स अध्यक्षों ने सवाल उठाया है. पैक्स अध्यक्षों ने इस मामले लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement