-मिलेंगे चार विकल्प, उपलब्धता के आधार पर तय होगा एग्जाम सेंटरसंवाददाताभागलपुर: जून में ली जाने वाली नेट एग्जाम के परीक्षार्थी पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुन पायेंगे. परीक्षा केंद्र के लिए उन्हें अब ऑनलाइन आवेदन में चार विकल्प भरना होगा. प्राथमिकता के आधार पर वह क्रमश: केंद्र का चयन करेंगे, लेकिन उपलब्धता के आधार पर ही उन्हें परीक्षा केंद्र नसीब होगा. देश भर के कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में लेक्चररशिप पात्रता व जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यह परीक्षा साल में दो बार जून व दिसंबर में ली जाती है. 28 दिसंबर, 2014 को आयोजित नेट की परीक्षा सीबीएसइ ने ही कंडक्ट कराया था. इसमें देश भर से हजारों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. बड़ी संख्या में परीक्षार्थी होने के कारण कुछ शहरों पर काफी कम तो कुछ शहरों पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ जाता था. इन सबको देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.28 जून को होगी परीक्षा, 15 मई तक करें आवेदनसीबीएसइ ने 28 जून को ली जाने वाली नेट परीक्षा का नोटिफिकेशन वेबसाइट पर जारी कर दिया है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 16 से शुरू हो चुकी है. शुल्क भुगतान नेट बैंकिंग या बैंक चालान(सिंडिकेट बैंक, केनरा बैंक या आइसीआइसीआइ बैंक) के माध्यम से करना है. ऑनलाइन चालान जेनरेट करने की अंतिम तिथि 15 मई है, जबकि बैंक में 16 मई तक शुल्क जमा कराया जा सकता है.
नेट परीक्षा के लिए नहीं चुन पायेंगे पसंदीदा केंद्र
-मिलेंगे चार विकल्प, उपलब्धता के आधार पर तय होगा एग्जाम सेंटरसंवाददाताभागलपुर: जून में ली जाने वाली नेट एग्जाम के परीक्षार्थी पसंदीदा परीक्षा केंद्र चुन पायेंगे. परीक्षा केंद्र के लिए उन्हें अब ऑनलाइन आवेदन में चार विकल्प भरना होगा. प्राथमिकता के आधार पर वह क्रमश: केंद्र का चयन करेंगे, लेकिन उपलब्धता के आधार पर ही उन्हें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement