Advertisement
मलिन बस्ती योजना में गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट एक सप्ताह में
भागलपुर : पांच साल पहले नगर निगम क्षेत्र के 51 वार्ड में शहरी विकास अभिकरण (बूडा) द्वारा आइएचएसडीपी योजना के तहत बनाये गये 607 आधे-अधूरे मकान व शौचालय मामले की जांच निगम दो दिन शुरू करेगा. इसके लिए नगर आयुक्त ने तीन सदस्यीय टीम बनायी है. नगर आयुक्त ने दो सप्ताह के अंदर जांच पूरी […]
भागलपुर : पांच साल पहले नगर निगम क्षेत्र के 51 वार्ड में शहरी विकास अभिकरण (बूडा) द्वारा आइएचएसडीपी योजना के तहत बनाये गये 607 आधे-अधूरे मकान व शौचालय मामले की जांच निगम दो दिन शुरू करेगा. इसके लिए नगर आयुक्त ने तीन सदस्यीय टीम बनायी है.
नगर आयुक्त ने दो सप्ताह के अंदर जांच पूरी करने को कहा है. नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि निगम को इस योजना से कोई मतलब नहीं हैं. 16 करोड़ 43 लाख की लागत से यह योजना शुरू हुई थी. कुछ दिन पहले जब एजेंसी का एनओसी देने के लिए एक पत्र आया, तो मुङो जानकारी हुई.
इस योजना की जांच के बाद विभाग को इसकी रिपोर्ट देंगे. उन्होंने बताया कि टीम में जलकल अधीक्षक हरेराम चौधरी, योजना शाखा कर्मचारी मो युसूफ और एक इंजीनियर शामिल हैं. जलकल अधीक्षक अभी छुट्टी पर हैं. नगर आयुक्त ने बताया कि टीम के दो लोग जलकल अधीक्षक के छुट्टी से वापस लौटने तक जांच करेंगे.
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में टीम मुङो रिपोर्ट देगी. इस योजना के तहत सच्चिदानंद नगर में 287, छोटी खंजरपुर में 46, बड़ी खंजरपुर में 128 व बीएल मिश्र लेन में 43 मकान बनने थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement