25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व में भी कट चुके हैं हजारों फलदार पेड़

पीरपैंती. प्रखंड के सिमानपुर सहित श्रीनगर तेलियाबांध, गोकुल मथुरा आदि गांव के कई किसानों के छोटे-बड़े आम के हजारों पेड़ आपराधिक तत्वों द्वारा काटे जा चुके है जिनमें बा्रसीनाथ तिवारी, कृपानाथ तिवारी, दिलीप ठाकुर आदि के पेड़ों के साथ-साथ चंद्रशेखर सिन्हा के तीन बार में 400 आम के पेड़, श्वेता देवी के दो-तीन बार में […]

पीरपैंती. प्रखंड के सिमानपुर सहित श्रीनगर तेलियाबांध, गोकुल मथुरा आदि गांव के कई किसानों के छोटे-बड़े आम के हजारों पेड़ आपराधिक तत्वों द्वारा काटे जा चुके है जिनमें बा्रसीनाथ तिवारी, कृपानाथ तिवारी, दिलीप ठाकुर आदि के पेड़ों के साथ-साथ चंद्रशेखर सिन्हा के तीन बार में 400 आम के पेड़, श्वेता देवी के दो-तीन बार में 200 पेड़, पूर्व एसडीओ बलराम प्रसाद के करीब 250 पेड़, अशोक राम के 200 पेड़ विजय राम के 10-12 साल के फल देने वाले करीब 150 आम के पेड़, पूर्व मुखिया विमल राम के करीब 12-13 साल के 100 से अधिक पेड़, श्रीदेव राम, कंुबेर राम, सुधीर राम, मो कुतुबुद्दीन, शेख मुबारक, पूर्व शिक्षक शंभू राम आदि के सैकड़ों आम के पेड़ आपराधिक तत्वों द्वारा काटे जा चुके हैं. इसके अलावा कहलगांव प्रखंड के अकबरपुर, देवीपुर आदि क्षेत्रों में अनेक पेड़ों के कटने का सिलसिला अब भी जारी है. पेड़ कटने की घटनाओं की पहले सनहा संबंधित थानों में बगीचा मालिक के द्वारा दी जाती थी लेकिन अब तक इन मामलों में किसी की गिरफ्तारी नहीं होने से किसानों में घोर निराशा व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें