– दिन भर आता-जाता रहा लिंक, बैंकों में ग्राहकों की कम रही भीड़ – बैंकों में ग्राहकों का नहीं हुआ कोई काम, अधिकारी भी हुए परेशान वरीय संवाददाता,भागलपुर अक्षय तृतीया पर मंगलवार को दिन भर लिंक फेल रहने से बैंकों व एटीएम का कार्य प्रभावित रहा. थोड़ी-थोड़ी देर पर लिंक आने से बैंकों में ग्राहकों का काम नहीं हुआ. एटीएम से पैसे की निकासी करने वाले ग्राहकों को निराशा हाथ लगी. एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, इलाहाबाद बैंक, एचडीएफसी समेत अन्य बैंकों में कमोबेश यही स्थिति रही. इससे बैंक परिसर में ग्राहकों की आवाजाही कम रही. एसबीआइ बरारी में फॉर्म भरने के लिए ड्राफ्ट बनवाने आये छात्रों को निराश हो लौटना पड़ा. चेक जमा करनेवाले ग्राहकों का काम भी नहीं हो सका. सोमवार को भी शहर के कई एटीएम में लिंक नहीं आने की शिकायत थी. तिलका मांझी नवाब बाग स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम में सुबह से ही लिंक नहीं था. जेएलएनएमसीएच स्थित एसबीआइ के एटीएम में भी लिंक फेल की शिकायत रही. एसबीआइ के क्षेत्रीय प्रबंधक रंजन कुमार सिंह का कहना है कि शहरी क्षेत्र में बहुत अधिक परेशानी नहीं हुई है. भागलपुर, कहलगांव, नवगछिया व खगडि़या के कुल 11 एटीएम के डाउन रहने की शिकायत मिली है. बैंक ऑफ इंडिया के जोनल मैनेजर एमएस ब्रह्म भट्ट ने बताया कि बार-बार लिंक फेल की शिकायत पर वरीय अधिकारियों से चर्चा कर दूसरी कंपनी से बैंक का लिंक कराने को कहा. आये दिन इस तरह की समस्या से काम करने में दिक्कत होती है.
अक्षय तृतीया : बैंकों में लिंक फेल ने ग्राहकों का बिगाड़ा मूड
– दिन भर आता-जाता रहा लिंक, बैंकों में ग्राहकों की कम रही भीड़ – बैंकों में ग्राहकों का नहीं हुआ कोई काम, अधिकारी भी हुए परेशान वरीय संवाददाता,भागलपुर अक्षय तृतीया पर मंगलवार को दिन भर लिंक फेल रहने से बैंकों व एटीएम का कार्य प्रभावित रहा. थोड़ी-थोड़ी देर पर लिंक आने से बैंकों में ग्राहकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement