Advertisement
बाजार हुआ सज-धज कर तैयार
अक्षय तृतीया आज. आज 2:19 से 7:34 के बीच खरीदारी करना शुभ भागलपुर : अक्षय तृतीया को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार है. मंगलवार को तृतीया तिथि होने से सर्राफा व्यवसायी या ऑटो मोबाइल क्षेत्र के सभी शोरूम में स्टॉक कर लिया गया है, ताकि ग्राहक मन पसंद खरीदारी कर सकें. कहीं लुभावने ऑफर की […]
अक्षय तृतीया आज. आज 2:19 से 7:34 के बीच खरीदारी करना शुभ
भागलपुर : अक्षय तृतीया को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार है. मंगलवार को तृतीया तिथि होने से सर्राफा व्यवसायी या ऑटो मोबाइल क्षेत्र के सभी शोरूम में स्टॉक कर लिया गया है, ताकि ग्राहक मन पसंद खरीदारी कर सकें. कहीं लुभावने ऑफर की घोषणा की गयी है, तो कहीं ग्राहकों के स्वागत के इंतजाम किये गये हैं.
सर्राफा बाजार में उपहारों की बहार
श्री ज्वेलर्स में अक्षय तृतीय पर सोने के आभूषण बनाने पर 15 फीसदी छूट व डायमंड ज्वेलरी पर 20 फीसदी छूट दी जायेगी. हरि ओम लक्ष्मी नारायण शोरूम में 15 से 30 अप्रैल तक कई प्रकार के उपहारों की सौगात दी गयी है. हॉलमार्क सोने के जेवर पर मेकिंग चार्ज में 10 फीसदी वहीं डायमंड ज्वेलरी पर सौ फीसदी छूट दी जायेगी. ग्राहकों को लकी ड्रॉ का मौका दिया गया है. प्रथम व द्वितीय पुरस्कार विजेता को अलग-अलग कंपनी के बाइक, तृतीय विजेता को एलक्ष्डी टीवी व अंतिम पांच विजेताओं को ब्रांडेड कंपनी का मोबाइल प्रदान किया जायेगा.
सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी बताते हैं कि उनके यहां ग्राहक के बजट के अनुसार जेवर उपलब्ध है. अक्षय तृतीया पर हर खरीद पर कुछ न कुछ उपहार जरूर दिया जायेगा. स्वर्णिका ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया पर हॉलमार्क 916 सोने की मेकिंग पर 25 से 50 फीसदी तक की छूट दी जायेगी. यह ऑफर 21 अप्रैल तक लागू रहेगा. डायमंड ज्वेलरी पर 20 फीसदी छूट दी जायेगी. विभिन्न सर्राफा शोरूम में हीरा, कुंदन, जड़ाऊ, सोने के ज्वेलरी, लक्ष्मी हार, पशली, सोने की घड़ी आदि मिलेगी. ग्राहकों को सोने की घड़ी भा रही है, जो डेढ़ लाख से ढ़ाई लाख रुपये तक में लेडिज व जेंट्स दोनों डिजाइन में उपलब्ध है.
मुकेश साह बताते हैं कि लगन को लेकर खरीदारी हो रही है. अक्षय तृतीया पर 25 फीसदी अधिक कारोबार की संभावना है. जिला स्वर्णकार संघ के कार्यकारी सचिव विजय साह का कहना है भागलपुर में महानगर का प्रचलन अभी शुरू ही हो रहा है, इसलिए लोग हल्के वजन का आभूषण का ऑर्डर दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement