Advertisement
पिकअप वैन ने होमगार्ड जवान को कुचला
भागलपुर : तिलकामांझी चौक के एसएमएस मिशन के पास सोमवार शाम को एक पिकअप वैन ने होमगार्ड के जवान सत्य प्रकाश झा (55) को कुचल दिया. इससे गुस्साये लोगों ने पिकअप वैन में तोड़-फोड़ कर उसे फूंकने का प्रयास किया, लेकिन बरारी पुलिस की तत्परता से गाड़ी जलने से बच गयी. तोड़-फोड़ के बाद भीड़ […]
भागलपुर : तिलकामांझी चौक के एसएमएस मिशन के पास सोमवार शाम को एक पिकअप वैन ने होमगार्ड के जवान सत्य प्रकाश झा (55) को कुचल दिया. इससे गुस्साये लोगों ने पिकअप वैन में तोड़-फोड़ कर उसे फूंकने का प्रयास किया, लेकिन बरारी पुलिस की तत्परता से गाड़ी जलने से बच गयी.
तोड़-फोड़ के बाद भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने गाड़ी से बैटरी चुरा लिया. घटना की जानकारी मिलते ही बरारी थानेदार केके अकेला, आदमपुर थानेदार संतोष कुमार शर्मा, जीरोमाइल थानेदार प्रवीण झा, मोजाहिदपुर के प्रभारी थानेदार शत्रुघ्न प्रसाद, एएसआइ राम दयाल सिंह मौके पर पहुंचे. घायल होमगार्ड के जवान को इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में भरती कराया गया है. चिकित्सकों ने उसकी हालात को नाजुक बताया है. होमगार्ड के जवान नगर निगम के पास पान की दुकान भी चलाते हैं.
शाम में दुकान बंद कर पैदल अपने घर बरारी बर्निग रोड लौट रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप वैन ने उन्हें धक्का मार दिया. होमगार्ड के जवान के हाथ में शुद्ध घी से भरा डब्बा था, जो सड़क पर गिर कर बरबाद हो गया. दुर्घटना के बाद गाड़ी छोड़ चालक भाग निकला. पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement