28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के टूटे इंडीकेटर से पकड़े गये लूटपाट के आरोपी

– गिरफ्तार छह आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल संवाददाता, भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र की सिया टोली के पास हुई लूटपाट में बाइक के टूटे इंडीकेटर से अपराधियों की पहचान हुई और वे पकड़े गये. जिस सफेद अपाची से बदमाशों ने छात्र मुजफ्फर आलम (कोयला, हनवारा, गोड्डा) और उसके दोस्त अब्दुस सलाम (हिर करहरिया, हनवारा, […]

– गिरफ्तार छह आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल संवाददाता, भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र की सिया टोली के पास हुई लूटपाट में बाइक के टूटे इंडीकेटर से अपराधियों की पहचान हुई और वे पकड़े गये. जिस सफेद अपाची से बदमाशों ने छात्र मुजफ्फर आलम (कोयला, हनवारा, गोड्डा) और उसके दोस्त अब्दुस सलाम (हिर करहरिया, हनवारा, गोड्डा) को लूटा था, उस बाइक का एक इंडीकेटर टूटा हुआ था. घटना के बाद तातारपुर इंस्पेक्टर ने चेकिंग कर वाहन की जांच शुरू की, तो लहेरी टोला में सफेद अपाची का टूटा इंडीकेटर देख पुलिस अलर्ट हो गयी. जब तीनों युवकों को रोक कर जांच की गयी तो उनके पास हथियार मिला. इस दौरान लूटपाट के शिकार छात्रों ने भी तीनों की पहचान कर ली. सोमवार को गिरफ्तार आरोपी बुलंद कमाल उर्फ सैफ कमाल (करोड़ी बाजार, हबीबपुर), इमरान हुसैन (राजा बगान, अयूबनगर, कोलकाता) कैफी आजमी (दाऊदचक, हबीबपुर), लाली कुमार सिंह (रामनगर कॉलोनी, रामसर), राज सोमनाथ (अलीगंज, बबरगंज), आशीष कुमार शर्मा (अलीगंज, बबरगंज) को पुलिस ने कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें