भागलपुर: ग्रिड के पावर ट्रांसफारमर नंबर-एक में तकनीकी खराबी आ गयी है, जिससे शहर में शनिवार को घनघोर बिजली संकट रहा. यह स्थिति रविवार को भी बनी रह सकती है.
हालांकि पावर ट्रांसफारमर के चेकअप के लिए मुख्यालय से एक्सपर्ट टेक्निकल टीम देर रात तक भागलपुर पहुंच गयी है. रविवार को ट्रांसफारमर का चेकअप किया जायेगा. ट्रांसफारमर अगर ठीक निकला, तो पहले जैसी शहर को बिजली मिलेगी, नहीं, तो बिजली संकट और गहरायेगा. दूसरी ओर ग्रिड का रिले सिस्टम भी जल गया है. इसे भी रविवार को ही बदला जायेगा.