19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान की गोली मार कर की हत्या

सबौर: बाबूपुर गांव में शनिवार की रात बासा पर सीताराम यादव (65) की सोई अवस्था में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली उनकी छाती व घुटने में लगी है. सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिवार वालों को दी. सूचना मिलने पर सबौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में […]

सबौर: बाबूपुर गांव में शनिवार की रात बासा पर सीताराम यादव (65) की सोई अवस्था में अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. गोली उनकी छाती व घुटने में लगी है. सुबह ग्रामीणों ने घटना की सूचना परिवार वालों को दी. सूचना मिलने पर सबौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को देखने पर लगता है कि अपराधियों ने पहले मुंह पर घूंसा मारा है, जिससे दांत टूट गया है. इसके बाद गोली मार दी गयी. मृतक के बड़े बेटे पिंटू यादव के आवेदन पर सबौर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

आवेदन में अजरुन मंडल, बाजो यादव, बिंदो मंडल, महेंद्र मंडल, नवल किशोर , नंदु मंडल और फूदो मंडल को आरोपी बनाया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना से गांव में भय का माहौल व्याप्त है.सीताराम यादव की पत्नी प्रमीला देवी ने बताया कि रात 10 बजे छोटी बेटी प्रीती बासा पर पिता को खाना खिला कर आयी थी. वे 50 साल से बासा पर अकेले सोते थे. बासा के बगल में दो बीघा जमीन है. वहीं माल मवेशी रखते हैं. किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था. एक साल पहले अजरुन मंडल, बिंदो , बाजो मंडल से झगड़ा हुआ था. वहीं थाना प्रभारी रीता कुमारी ने बताया कि परिजनों के अनुसार शुक्रवार को बकरी चराने को लेकर आरोपियों के साथ विवाद हुआ था. आशंका है कि इसी कारण हत्या की गयी है.

भरा पूरा परिवार छोड़ गये. सीताराम अपने पीछे घर में पांच बेटी गीता देवी, रीता देवी, बबीता देवी, कविता देवी, प्रीती कुमारी और तीन बेटे पिंटू यादव, मुकेश कुमार व एक पागल बेटा अनिल यादव सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये. उनकी मौत से घर में मातम छाया हुआ है. पत्नी व बेटियों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है. सभी बेटे खेती मजदूरी का काम करते हैं.
नंदा मंडल गिरोह पर आरोप. परिजनों का आरोप है कि नंदा गिरोह के लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. इस गिरोह में करका मंडल, कुबड़ा उर्फ महेंद्र मंडल, पंकज, जयकांत मंडल व सभी आरोपी शामिल हैं. परिजनों का कहना है कि कल शाम को कुबड़ा के यहां सभी बदमाश ठहरा था. इन्हीं लोगों ने गोली मारी है.
रजंदीपुर बना अपराधियों का सेफ जोन
सूत्रों की मानें तो रंजदीपुर पंचायत इन दिनों अपराधियों का सेफ जोन बना हुआ है. यहां अपराधियों को संरक्षण देने वाले लोग सक्रिय हैं. गंगा पार दियारा क्षेत्र से यहां अपराधी शरण लेते हैं और मौका पाकर घटना को अंजाम देते हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले डुब्बी मंडल की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. अरुण साधु का एक माह पहले अपहरण कर लिया गया है, वे अब भी लापता हैं. इधर किसान बिहारी मंडल भी लापता हो गये हैं. सुस्त पुलिसिंग के कारण ही यहां अपराधी लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें