– शाखा में अनुशासन में रह कर दूसरों को दें अनुशासन का ज्ञान – हर तबके तक शाखा की पहुंचे बात, तभी होगा बेहतर विकास वरीय संवाददाता,भागलपुर. पिछले चार दिनों से नाथनगर नरगा स्थित गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण सत्र में शनिवार को स्थानीय स्वयं सेवकों को भी व्यवस्था का पाठ पढ़ाया गया. सर सह कार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले ने दिन भर के प्रशिक्षण के बाद रात नौ बजे व्यवस्था में लगे स्थानीय स्वयं सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने सबों से कहा कि यह प्रशिक्षण समाज के हर वर्ग के लोगों तक पहुंचे, इसके लिए सबों को सहयोग और सामूहिकता का परिचय देना होगा. सबों का एक दूसरे से परिचय कराया गया. हालांकि दत्तात्रेय व स्वांत रंजन समेत अन्य पदाधिकारियों से मिलने वाले कई भाजपा कार्यकर्ता शनिवार को विद्यालय पहुंचे,लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी. मुख्य द्वार पर मौजूद सुरक्षा प्रहरी ने बिना आदेश के अंदर जाने से मना कर दिया. सुबह व शाम की शाखा में पूर्व की तरह स्वयं सेवकों ने भाग लिया और खेलकूद के अलावा शारीरिक विकास पर भी चर्चा की. रविवार को प्रशिक्षण का समापन हो जायेगा. दोपहर एक बजे के भोजन के बाद सभी प्रशिक्षार्थी अपने-अपने जिलों में चले जायेंगे. दत्तात्रेय जी रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के शिक्षकों के साथ बैठक कर सोमवार को पटना जायेंगे.
आरएसएस के स्थानीय कार्यकर्ताओं को पढ़ाया व्यवस्था का पाठ
– शाखा में अनुशासन में रह कर दूसरों को दें अनुशासन का ज्ञान – हर तबके तक शाखा की पहुंचे बात, तभी होगा बेहतर विकास वरीय संवाददाता,भागलपुर. पिछले चार दिनों से नाथनगर नरगा स्थित गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में चल रहे स्वयं सेवकों के प्रशिक्षण सत्र में शनिवार को स्थानीय स्वयं सेवकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement