28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अधिवक्ताओं के निधन पर जताया शोक, आधे दिन न्यायिक कार्य बंद

– प्रस्ताव नहीं मानने पर तीन अधिवक्ताओं को नोटिस – संघ ने नोटिस का जवाब एक सप्ताह के भीतर मांगा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला विधिज्ञ संघ के परिसर में दो अधिवक्ताओं के निधन पर शुक्रवार को शोक सभा हुई. शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने आधे दिन का न्यायिक कार्य नहीं करने का प्रस्ताव पारित […]

– प्रस्ताव नहीं मानने पर तीन अधिवक्ताओं को नोटिस – संघ ने नोटिस का जवाब एक सप्ताह के भीतर मांगा वरीय संवाददाता, भागलपुर जिला विधिज्ञ संघ के परिसर में दो अधिवक्ताओं के निधन पर शुक्रवार को शोक सभा हुई. शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं ने आधे दिन का न्यायिक कार्य नहीं करने का प्रस्ताव पारित किया. इसके बावजूद तीन अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य किये. इस पर संघ ने तीनों को नोटिस जारी किया है. जिला विधिज्ञ परिसर में शोक सभा में संघ अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, महासचिव विन्यानंद मिश्रा ने बताया कि अधिवक्ता अश्विनी कुमार झा कैंसर से पीडि़त थे. उनकी मौत पर शोक जताते हुए संघ ने तीस हजार रुपये की आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की. इसी तरह अधिवक्ता आशीष कुमार के निधन पर भी संघ ने आर्थिक सहयोग देने की बात कही, लेकिन यह राशि न्यायालय के निर्णय के बाद दी जायेगी. याद रहे कि अधिवक्ता आशीष कुमार की संपत्ति विवाद में हत्या हुई है. इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है. शोक सभा के दौरान आधा दिन न्यायिक कार्य नहीं करने का प्रस्ताव पारित हुआ. इसके बावजूद तीन अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य किया. इस पर संघ ने तीनों अधिवक्ताओं के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया. इन अधिवक्ताओं में ज्ञान मोहन लाल, राजेश जयसवाल व प्रमोद हैं. इनको सात दिनों के भीतर अपना जवाब दाखिल करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें