फोटो आशुतोष : – कव्वाली पर झूमे लोग- हजरत जलाल उद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक शुरू संवाददाता,भागलपुर सैयदपुर बरारी स्थित खानकाह जलालीया नूरीया अशरफिया में हजरत सैयद जलाल उद्दीन चिश्ती नूरी अशरफी रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयद मोहम्मद इब्राहिम चिश्ती नूरी अशरफी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए- पाक गुरुवार से आरंभ हो गया. मौके पर अकितदतमंदों की भीड़ दरगाह परिसर में उमड़ पड़ी थी. मगरिब की नमाज के बाद दरगाह शरीफ में चादर व गुल पोशी की गयी. मौके पर सज्जादानशीन सैयद जाहिद अशरफ, सफीउल आलम, मो महताब अशरफी, मो इफ्तिखार, मो अहमद, मो मुबारक, मो सलीम, मो हफीज, मो ताज, मौलवी चांद अली आदि उपस्थित थे. शाम में दरगाह परिसर में कव्वाली का भी आयोजन किया गया. कव्वाल मो इमरान नसीरी ने नातिया कलाम ‘ जलाली साह के दर पें निसाते जिंदगानी है. गुलों में गुल फसानी है, चमन में साद मानी है. मेरी कस्ती पें जलाली शाह का कर्म खूब हुआ. जोर-ए- तूफा न चला, चश्मे करम तोड़ दिया. पंक्ति गा कर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. उर्स-ए- पाक के दूसरे दिन शुक्रवार को जुमा की नमाज के बाद मजार परिसर में मुएं मुबारक की जियारत लोगों को करायी जायेगी. इशा की नमाज के बाद जलसा का आयोजन होगा.
BREAKING NEWS
जियारत के लिए अकिदतमंदों की उमड़ी भीड़
फोटो आशुतोष : – कव्वाली पर झूमे लोग- हजरत जलाल उद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए-पाक शुरू संवाददाता,भागलपुर सैयदपुर बरारी स्थित खानकाह जलालीया नूरीया अशरफिया में हजरत सैयद जलाल उद्दीन चिश्ती नूरी अशरफी रहमतुल्लाह अलैह व हजरत सैयद मोहम्मद इब्राहिम चिश्ती नूरी अशरफी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स-ए- पाक गुरुवार से आरंभ हो गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement